लखीमपुर खीरी: अवैध संबंधों में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर इलाके में बुधवार की देर रात एक युवक को घर से बुलाकर हमलावरों ने चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया। ग्रामीण घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए …

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर इलाके में बुधवार की देर रात एक युवक को घर से बुलाकर हमलावरों ने चाकुओं से गोद कर घायल कर दिया। ग्रामीण घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया है। पूरा मामला अवैध संबंधों से जुड़ा होना बताया जा रहा है।

कोतवाली सदर के महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव महेवा निवासी धर्मेंद्र (30) पुत्र बाबूराम बुधवार की देर रात घर पर खाना खा रहा था। तभी गांव का ही चंद्रभाल उसे अपने साथ ले गया। परिजनों का आरोप है कि गांव के बाहर सूनसान इलाके में स्थित प्लाईबुड फैक्ट्री के पास ले जाकर अपने एक साथी के साथ मिलकर धर्मेंद्र पर चाकुओं से कई वार किए। धर्मेंद्र के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर हमलावर फरार हो गए। चाकुओं के हमले से घायल धर्मेंद्र को ग्रामीण जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महेवागंज चौकी इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अवैध संबंधों से जुड़ा है। धर्मेंद्र अविवाहित था। उसके गांव की ही एक महिला से अवैध संबंध थे। जिसको लेकर धर्मेंद्र व हमलावरों के बीच कई बार बहस भी हुई थी। पुलिस ने मृतक के भाई राकेश की तहरीर पर सर्वेश निवासी मेडईपुरवा थाना फूलबेहड़ के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी फरार है। पूछताछ के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।

ताजा समाचार

Kanpur: भाजपा नेता आनंद शुक्ला कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष बोले- कई पार्टियों के नेता संपर्क में हैं
IPL 2025 : MI के पूर्व मुख्य कोच बाउचर बोले- फिर लय में आ रहे हैं रोहित शर्मा और जल्दी ही बड़ी पारी खेलेंगे 
बरेली में फर्जी फर्मों का भंडाफोड़, कागजों में किया करोड़ों का कारोबार
नकदी के संकट से जूझ रही पीआईए, बेचने के लिए पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने शुरू किए पुन: प्रयास 
RGIPT: कॉलेज की 6वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत
Kanpur: दिग्गज कनपुरिया कांग्रेसी पहुंचे दिल्ली, शह और मात का खेल जारी, एक-दूसरे की कमियां हाईकमान तक पहुंचाने की कोशिशें