बाराबंकी: हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग जख्मी

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेही घाट भेजा गया है। घटना हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर स्थित अहिरन पुरवा नहर पुलिया में हुई। खुशेहटी निवासी राम प्रसाद नहर पुलिया पर पंचर बनाने की दुकान …

बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेही घाट भेजा गया है। घटना हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर स्थित अहिरन पुरवा नहर पुलिया में हुई। खुशेहटी निवासी राम प्रसाद नहर पुलिया पर पंचर बनाने की दुकान खोलकर वाहनों में हवा तथा पंचर बनाने का काम करता है।

गुरुवार को हवा भरने की टंकी तेज आवाज के साथ अचानक फट गई जिससे टंकी के टुकड़े – टुकड़े हो गए। इस हादसे में दुकान मालिक राम प्रसाद (50) तथा गाड़ी की धुलाई करवाने आए ग्राम भीखरपुर कोतवाली रामसनेहीघाट निवासी आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट भेज दिया गया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री