बाराबंकी: हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग जख्मी
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेही घाट भेजा गया है। घटना हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर स्थित अहिरन पुरवा नहर पुलिया में हुई। खुशेहटी निवासी राम प्रसाद नहर पुलिया पर पंचर बनाने की दुकान …
बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी के असंद्रा थाना क्षेत्र में हवा भरने की टंकी फटने से दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी रामसनेही घाट भेजा गया है। घटना हैदरगढ़ भिटरिया मार्ग पर स्थित अहिरन पुरवा नहर पुलिया में हुई। खुशेहटी निवासी राम प्रसाद नहर पुलिया पर पंचर बनाने की दुकान खोलकर वाहनों में हवा तथा पंचर बनाने का काम करता है।
गुरुवार को हवा भरने की टंकी तेज आवाज के साथ अचानक फट गई जिससे टंकी के टुकड़े – टुकड़े हो गए। इस हादसे में दुकान मालिक राम प्रसाद (50) तथा गाड़ी की धुलाई करवाने आए ग्राम भीखरपुर कोतवाली रामसनेहीघाट निवासी आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी रामसनेहीघाट भेज दिया गया है।