पीलीभीत: पेड़ से टकराई कार, शिक्षक की मौके पर मौत

बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी सतीश गंगवार (40) थाना अमरिया के गांव बिलासपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वह किसी काम से कार द्वारा जिलेपुरा जा रहे थे। गांव गोबल पतीपुरा बिजली सब स्टेशन के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ …

बीसलपुर (पीलीभीत), अमृत विचार। मोहल्ला बख्तावर लाल निवासी सतीश गंगवार (40) थाना अमरिया के गांव बिलासपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। वह किसी काम से कार द्वारा जिलेपुरा जा रहे थे।

गांव गोबल पतीपुरा बिजली सब स्टेशन के पास सामने से आ रहे ट्रक से बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में जा गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कार से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। घटना के बाद शिक्षक मां सोमवती पछाड़ खाकर गिर गई।