हल्द्वानी: डायल 112 पर लगातार आ रही प्लाज्मा की मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के डायल 112 पर लगातार प्लाज्मा की मांग आ रही है। दूसरी लहर के बीच पखवाड़े के भीतर ही नैनीताल पुलिस के 25 कर्मी प्लाज्मा दान भी कर चुके हैं। कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर तमाम जानें लील चुकी हैं। तमाम मरीज गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती हैं। मेडिकल स्टडी के …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के डायल 112 पर लगातार प्लाज्मा की मांग आ रही है। दूसरी लहर के बीच पखवाड़े के भीतर ही नैनीताल पुलिस के 25 कर्मी प्लाज्मा दान भी कर चुके हैं।
कोरोना की दूसरी खतरनाक लहर तमाम जानें लील चुकी हैं। तमाम मरीज गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती हैं। मेडिकल स्टडी के अनुसार मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा थेरेपी कारगर साबित हो रही है। इन हालातों के बीच पुलिस के डायल 112 हेल्पलाइन नंबर पर अधिकतर प्लाज्मा की मांग आ रही है। पुलिस कर्मी भी मरीजों की मदद के लिए तत्पर हैं। पहली मई से लेकर अब तक 25 पुलिस कर्मी जरुरतमंदों के लिए प्लाज्मा दान कर चुके हैं।
एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र का कहना है कि अधीनस्थों को प्लाज्मा दान के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधीनस्थ स्वयं भी इस कार्य के लिए सहर्ष तैयार हो रहे हैं। पुलिस हर मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रही है।