राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ने होम आईसोलेशन के मरीजों की मांगी सूची, मिलेगा आयुष काढ़ा

अमृत विचार, बरेली। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए आयुष काढ़ा व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। बरेली के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने निर्देश मिलते ही कोविड कमांड …
अमृत विचार, बरेली। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों के प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए आयुष काढ़ा व आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जायेगा। इसके लिए प्रदेश के सभी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के अधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। बरेली के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ने निर्देश मिलते ही कोविड कमांड कंट्रोल से होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की सूची मांगी है ताकि उन्हें जल्द से जल्द दवाएं वितरित की जा सकें। जिले में मौजूदा समय में करीब 32 हजार मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश गंगवार ने बताया कि गुरुवार को निदेशक आयुर्वेद सेवाएं ने प्रदेश के सभी सात राजकीय महाविद्यालयों के चिकित्साधीक्षक व चिकित्सालय प्रभारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में बताया कि आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयुष काढ़ा व आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की जा रही हैं।
होम आईसोलेशन में भी कोरोना मरीज रह रहे हैं। इन लोगों के प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया जाएगा। ताकि इनमें संक्रमण का खतरा कम हो सके। इस संबंध में सबसे पहले कोविड कमांड कंट्रोल रूम से संपर्क किया गया। यहां से सूची के लिए एसीएमओ से संपर्क के लिए कहा गया है। एसीएमओ से संपर्क कर सूची मांगी जा रही है। सूची मिलने के बाद टीम घर-घर जाकर आयुष काढ़ा व आयुर्वेदिक दवाएं उपलब्ध कराएंगी।