बरेली: सड़क पर बंदूक लेकर उतरे लोग, फायरिंग से दहशत, मीट बेचने को लेकर हुआ विवाद, 4 गिरफ्तार

बरेली: सड़क पर बंदूक लेकर उतरे लोग, फायरिंग से दहशत, मीट बेचने को लेकर हुआ विवाद, 4 गिरफ्तार

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा इलाके के धौंराटांडा में मीट की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान हुई फायरिंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भोजीपुरा क्षेत्र में मोहल्ले में कई दिन से खुलेआम मीट बेचने और मनमाने …

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के भोजीपुरा इलाके के धौंराटांडा में मीट की खरीद फरोख्त को लेकर दो पक्षों में विवाद के दौरान हुई फायरिंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भोजीपुरा क्षेत्र में मोहल्ले में कई दिन से खुलेआम मीट बेचने और मनमाने दाम वसूलने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी क्रम में आज एक युवक वहां मांस खरीदने पहुंचा और मनमाने दाम को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

आरोप है कि इस दौरान कसाई ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद युवक ने घर पहुंचकर पूरी घटना के बारे में परिजनों को जानकारी दी। इसका विरोध करने मीट की दुकान पर पहुंचे लोंगों के विरोध के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।

उन्होंने सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के निर्देश पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है इस दौरान पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात कर दी।

अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान एक पक्ष के लोग बंदूक ले कर आ गये और फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस सिलसिले में मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।