रुद्रपुर: ‘मिशन हौसला’ को सार्थक बनाने में जुटी मित्र पुलिस ऐसे कर रही जरूरतमंदों की सेवा…
फ़ोटो 09आरडीपी 05 – पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को पानी ,बिस्किट और मास्क वितरण करती सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी। रुद्रपुर, अमृत विचार। मिशन हौसला को ऊधमसिंह नगर पुलिस सार्थक बनाने में लगी है। जिसके तहत जिले की पुलिस कोविड मरीजों, तीमारदारों की …
फ़ोटो 09आरडीपी 05 – पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को पानी ,बिस्किट और मास्क वितरण करती सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी।
रुद्रपुर, अमृत विचार। मिशन हौसला को ऊधमसिंह नगर पुलिस सार्थक बनाने में लगी है। जिसके तहत जिले की पुलिस कोविड मरीजों, तीमारदारों की मदद, ऑक्सीजन की उपलब्धता व कोविड से मृत लावारिस शव के अंतिम संस्कार जैसे कार्य कर अपना फर्ज निभाने के साथ ही मानवता का धर्म भी निभा रही है।
बता दें कि विगत शुक्रवार को अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा राज्य में कोरोना काल के दौरान गरीब, असहाय, बीमार एवं सीनियर सिटीजन एवं जरूरतमंद लोगों की किसी भी प्रकार की सहायता हेतु एक विशेष अभियान शुरू किया गया, जिसको ‘मिशन हौसला’ नाम दिया गया है। इसी के तहत पुलिस लोगों की सेवा में दिन-रात जुटी है।
इसी क्रम में चौकी रम्पुरा पुलिस द्वारा कोरोना महामारी से मृतक दो लावारिस शवों का दाह संस्कार किया गया, जिसे मिलाकर कुल पांच कोरोना से मृत लावारिश शवों का चौकी रम्पुरा द्वारा दाह संस्कार किया जा चुका है। जिसमें एसआई अनिल जोशी, पंकज कुमार, मनोज जोशी सहित कानि. राकेश आजाद, आसिफ, विजय कार्की, महेश, विनीत, महेंद्र, शंकर, विमल, नरेंद्र शामिल है।
उधर, पंडित राम सुमेर शुक्ला मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के तीमारदारों को पानी ,बिस्किट और मास्क वितरण चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व पुलिस टीम सिडकुल चौकी पंतनगर द्वारा किया गया। साथ ही कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के तीमारदारों की हौसला अफजाई कर मेडिकल कॉलेज में नियुक्त पुलिस बल के माध्यम से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया।