रायबरेली: एसपी ने चौकी प्रभारियों समेत 68 पुलिस कर्मियों का किया तबादला, महकमे में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने शुक्रवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चला दिया। एसपी ने एक साथ 68 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग थाना और पुलिस चौकियों के लिए स्थानांतरण कर दिया। एसपी ने इस अभियान में एक निरीक्षक कई दरोगा और सिपाहियों का स्थानांतरण कर दिया गया। एसपी की ओर से एक साथ किए गए स्थानांतरण से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरूस्त किए जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार स्थानांतरण किया जा रहा है।

एसपी ने निरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी को वीआईपी सेल से अतिरिक्त निरीक्षक सलोन बनाया गया है। थानाध्यक्ष एएचटीयू रहे अरविंद सिंह को प्रभारी चौकी गुल्लूपुर, उपनिरीक्षक पुनीत मलिक को प्रभारी चौकी कस्बा लालगंज वहीं कस्बा लालगंज में तैनात रहे प्रवीण कुमार सिंह को प्रभारी चौकी करहिया थाना सलोन बनाया गया है। 

पुलिस लाइन में तैनात रहे उप निरीक्षक लोकेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है। करहिया चौकी में तैनात रहे उपनिरीक्षक अंकुर दुबे से चौकी का कार्यभार छीना गया है वही हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर चौकी में तैनात रामकृपाल सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात रहे उप निरीक्षक व सिपाहियों को भी अलग-अलग थानों में तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पूर्व प्रधान ने भाजपा नेता पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे मंडल महामंत्री

संबंधित समाचार