अयोध्या: भीषण गर्मी में विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मसौधा और पूराबाजार उपकेंद्र में भारी कटौती

पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार। भीषण गर्मी में उपभोक्ता विद्युत कटौती का दंश झेल रहे हैं। विधुत उपकेंद्र पूरा बाजार, रसूलाबाद व मसौधा उपकेंद्र से जुड़े इलाके में शाम होते ही बिजली गायब हो जाती है। बिजली जब कभी रात में मिलती है तो उसमें भी बार-बार कटौती होती रहती है। विद्युत सप्लाई को लेकर सबसे खराब हालत विद्युत उपकेंद्र मसौधा का है। 

नंदीग्राम फीडर के कल्याण भदरसा नैपुरा नहरी के निवासी शिव शंकर, सतीश निषाद, रोहित निषाद राम अनुजनिषाद, सुरेंद्र निषाद, पवन कुमार पांडे, परशुराम, शिव प्रसाद, महेश निषाद बताते हैं कि दिन में तो जैसे हल्की सी हवा चलती है बस बिजली कटौती का बहाना मिल जाता है। 

रात्रि में शाम को एक बार तो बिजली दिखाई पड़ती है, लेकिन कुछ ही देर में कट जाती है उसके बाद 10 से 11 के आसपास बिजली आती है। इस समय भीषण गर्मी व मच्छरों का प्रकोप है। 

इस दौरान जब विद्युत कर्मियों को फोन लगाया जाता है तो उनका फोन रिसीव नहीं होता। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र मसौधा के अवर अभियंता विमल कुमार ने बताया कि गर्मी के चलते लोड ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए लाइन खराब हो जाती है, लेकिन विद्युत कर्मियों को चाहिए कि ठीक होने लायक खराबी तुरंत ठीक करें।

लाइनमैन की लापरवाही की जानकारी हुई है, सख्त कार्रवाई होगी। यही हाल विद्युत उपकेंद्र पूरा बाजार का है, यहां तो विद्युत कर्मी पूरी तरह लापरवाही करते हैं। विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद पर भी विद्युत आपूर्ति में खराबी आती है लेकिन यहां तैनात विद्युत कर्मी व अवर अभियंता का फोन रिसीव होता है और खराबी ठीक करके विद्युत आपूर्ति रात में ही चालू कर दी जाती है।

संबंधित समाचार