बाराबंकी: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने क्राइस्ट यूनिवर्सिटी को हराकर जीता खिताब

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

टीआरसी लॉ कॉलेज में संपन्न हुई राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। टीआरसी लॉ कॉलेज में चतुर्थ राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 का शनिवार को समापन हुआ। फाइनल प्रतियोगिता में इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ की टीम विजेता एवं दिल्ली से क्राइस्ट यूनिवर्सिटी की टीम उपविजेता घोषित हुई। फाइनल राउंड में दोनों टीमों ने विधि के बिंदुओं पर अपना पक्ष रखा और न्यायाधीशों के प्रश्नों का तर्कसंगत उत्तर दिया। प्रतियोगिता में देश भर से 20 टीमों ने हिस्सा लिया।

इनमें दिल्ली से क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से आईसीएफएआई लॉ स्कूल, गुजरात से मारवाड़ी यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश से धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, शिलांग से शिलांग लॉ कॉलेज, उत्तर प्रदेश से लखनऊ यूनिवर्सिटी, बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी, बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर यूनिवर्सिटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी एवं अवध विश्वविद्यालय से सीबी सिंह लॉ कॉलेज एवं एमडी केपी लॉ कॉलेज की टीमें शामिल थीं। निर्णायक मंडल में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश रंगनाथ पांडेय, अब्दुल मतीन और वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी सिंह परिहार शामिल थे।

न्यायाधीश पांडेय ने कॉलेज की शैक्षिक व्यवस्था की सराहना की। न्यायाधीश मतीन ने प्रतिभागियों को सत्यनिष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया। पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि सुधीर तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक डॉ. सुजीत चतुर्वेदी ने निर्णायक मंडल के सदस्यों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:-सीमा पर तनाव के बीच भारत सरकार ने न्यूज चैनलों को जारी की एडवाइजरी, कहा- Defense Operations की लाइव कवरेज से बचें

 

संबंधित समाचार