अमृत विचार की खबर का असर: लखनऊ में एंबुलेंस के मनमाने दाम का उठाया था मुददा, DM ने लिया संज्ञान

लखनऊ। राजधानी में अब कोई भी एंबुलेंस संचालक मरीजों व पीड़ितों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अब एंबुलेंस की दरे निर्धारित कर दी है। इस संबंध में ‘अमृत विचार’ ने शुक्रवार को ‘जिंदा का दस हजार और मुर्दा का 17 हजार, दूरी महज 6 किलोमीटर’ शीर्षक से …
लखनऊ। राजधानी में अब कोई भी एंबुलेंस संचालक मरीजों व पीड़ितों से मनमाना किराया नहीं वसूल सकेगा। इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अब एंबुलेंस की दरे निर्धारित कर दी है। इस संबंध में ‘अमृत विचार’ ने शुक्रवार को ‘जिंदा का दस हजार और मुर्दा का 17 हजार, दूरी महज 6 किलोमीटर’ शीर्षक से खबर को प्रकाशित किया था, इस दौरान डीएम को भी अमृत विचार की ओर से अवगत कराया गया था, लेकिन तब उधर से पीए का जवाब था कि लोग जब देते हैं वह लेते हैं, उसके बाद खबर छपते ही एंबुलेंस की दरों को निर्धारित कर दिया गया है।

जिलाधिकारी ने इस तरह से निर्धारित की दरें
जिलाधिकारी ने पत्र जारी करते हुए कहा जिला मजिस्ट्रेट लखनऊ द एपीडेमिक डिजीज एक्ट, 1987 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 व यूपी महामारी कोविड-19 नियमावली 2020 की शक्तियों को प्रयोग करते हुए कोविड-19 के रोगियों के इलाज के लिए निम्म दरे निर्धारित की जाती हैं।
इस रेट से अधिक कोई मांगे तो करें शिकायत
-बिना आक्सीजन के एंबुलेंस 10 किलो मीटर तक 1000 हजार रूपए
-आक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किलो मीटर तक 1500 रूपए
-वेंटीलेटर सपोटेड बाइपाइप 10 किलोमीटर तक 2500 रूपए
-वेंटी लेटर वाली एंबुलेंस अगर तय दूरी से अधिक जाती है 200 रूपए प्रति किलोमीटर
-इसमें वापसी का किराया नहीं शामिल है।

अधिक शुल्क वसूले तो यहां करें शिकायत
डीएम ने अपने आदेश में कहा कि अगर कोई अधिक शुल्क की वसूली करता है, उसकी शिकायत भी की जा सकती है, उसके लिए पुलिस हेल्पलाइन 112 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9454405155 पर भी शिकायत की जा सकती है। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त यातायात, ख्याती गर्ग के नंबर 94554400517 और संभागीय परिवहन अधिकारी विदिशा सिंह के मोबाइल नंबर 7705824519 पर फोन करके शिकातय की जा सकती है।