देहरादून: जनता को लूट रहे मुनाफाखोरों पर नकेल कसने को सब्जी मंडी की दुकानों में चस्पा की रेट लिस्ट

देहरादून: जनता को लूट रहे मुनाफाखोरों पर नकेल कसने को सब्जी मंडी की दुकानों में चस्पा की रेट लिस्ट

देहरादून, अमृत विचार। सब्जी मंडी में मुनाफाखोर इन दिनों मनमाने दामों में फल और सब्जियां बेच रहे हैं। सब्जियों और फल की ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने शहर की सभी बड़ी व छोटी सब्जी मंडियों में दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा कर दिए हैं। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया …

देहरादून, अमृत विचार। सब्जी मंडी में मुनाफाखोर इन दिनों मनमाने दामों में फल और सब्जियां बेच रहे हैं। सब्जियों और फल की ओवर रेटिंग की शिकायतों को देखते हुए पुलिस ने शहर की सभी बड़ी व छोटी सब्जी मंडियों में दुकानों के बाहर रेट लिस्ट चस्पा कर दिए हैं।

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि लोगों की शिकायत मिल रही है कि मंडियों में सब्जी विक्रेता डबल रेट पर सब्जी और फल बेच रहे हैं। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए शहर की सभी सब्जी मंडियों में रेट लिस्ट चस्पा करवा दिए गए हैं। जिससे कोई भी ग्राहक सब्जी व फल खरीददते समय रेट लिस्ट देखकर ही खरीदे। इससे ओवररेटिंग की दिक्कत दूर हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मंडियों के बाद अब किराने की दुकानों पर भी रेट लिस्ट चस्पा करने की योजना बनाई जा रही है। जल्द ही इस पर अमल किया जाएगा।