बरेली: देर रात तक बारात में बज रहा था बैंड-बाजा और पहुंच गई पुलिस, फिर उसके बाद

बरेली: देर रात तक बारात में बज रहा था बैंड-बाजा और पहुंच गई पुलिस, फिर उसके बाद

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए प्रशासन की अनुमति के बगैर शादी कार्यक्रम में बैंड बाजा बजवाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंड बाजे सहित बारातियों को भी खदेड़ दिया। जिसके बाद दूल्हा बिलकुल शांत माहौल में बारात …

बरेली,अमृत विचार। कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करते हुए प्रशासन की अनुमति के बगैर शादी कार्यक्रम में बैंड बाजा बजवाना एक परिवार को महंगा पड़ गया। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंड बाजे सहित बारातियों को भी खदेड़ दिया। जिसके बाद दूल्हा बिलकुल शांत माहौल में बारात दुल्हन के घर तक ले गया। वहीं गांव में एक लड़के की शादी के मौके पर बज रहे डीजे को भी पुलिस ने बंद करा दिया।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव में रविवार रात बारात आई थी। बताया जा रहा है कि बारात में आए बराती रात 10 बजे तक बैंड बाजे की धुन पर जमकर नाच रहे थे। इसी बीच उधर से गुजर रही पुलिस ने बैंड बाजे वालों और बारातियों को दौड़ा दिया। जिसके बाद बारात में भगदड़ मच गई। वहीं गांव में ही एक लड़के की शादी से एक दिन पहले उसके घर पर डीजे लगाकर मोहल्ले के लड़के डांस कर रहे थे। जिसके बाद देर रात चीता मोबाइल के सिपाहियों ने डीजे को बंद कराकर लड़के के परिवार को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू