गरमपानी: बढ़ते संक्रमण से रोकथाम को क्षेत्र में सैनेटाइजर कराने की मांग

गरमपानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ बढ़ती संक्रमितो की संख्या से क्षेत्रवासी सख्ते में है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा खैरना मुख्य बाजार में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने पर ग्रामीणों ने क्षेत्र को सैनिटाराइज किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कोरोना …
गरमपानी, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के साथ बढ़ती संक्रमितो की संख्या से क्षेत्रवासी सख्ते में है। अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर टेस्ट तथा खैरना मुख्य बाजार में कोविड केयर सेंटर बनाए जाने पर ग्रामीणों ने क्षेत्र को सैनिटाराइज किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के साथ ही पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग कोरोना से जंग को जीरो ग्राउंड में उतर गया है। अल्मोड़ा तथा नैनीताल जनपद की सीमा पर भुजान क्षेत्र में आरटीपीसीआर टेस्ट के जरिए स्वैब के नमूने लेने का कार्य तेज कर दिया गया है तो वहीं कोरोना संक्रमितो को कोविड केयर सेंटर गरमपानी में भर्ती किए जाने से लोगों ने क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने की मांग की है।
क्षेत्रवासियों का कहना है की आबादी के बीचोंबीच केयर सेंटर बनाया गया है हालांकि संक्रमितो को पूरे ऐहतियात के साथ कोविड केयर सेंटर तक पहुंचाया जा रहा है फिर भी बाजार क्षेत्रों में संक्रमण ना हो इसके लिए गरमपानी खैरना क्षेत्र को सैनिटाईज किया जाना जरूरी है वहीं भुजान क्षेत्र में बाहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के स्वैब के नमूने लिए जा रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा है। व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष महिपाल सिंह बिष्ट, पूरन लाल साह, महेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि लोगों ने भुजान, खैरना तथा गरमपानी क्षेत्र को सैनिटाइज किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।