बरेली: रात्रि कर्फ्यू ने बैंड और बरातघर वालों का बजाया बैंड

बरेली: रात्रि कर्फ्यू ने बैंड और बरातघर वालों का बजाया बैंड

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने विवाह समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के हिसाब से विवाह समारोह में 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे। इधर, जिलाधिकारी नितिश कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की रोकथाम को लेकर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने विवाह समारोह के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के हिसाब से विवाह समारोह में 100 लोग ही शामिल हो पाएंगे। इधर, जिलाधिकारी नितिश कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे की रोकथाम को लेकर रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का फरमान जारी किया है। इस फैसले से वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े कारोबारी परेशान हैं।

शनिवार को पीलीभीत रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बैंक्वट हॉल एसोसिएशन ने प्रशासन के इस फैसले का विरोध करते हुए समय बढ़ाने की मांग की है। इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगभग 225 पंजीकृत लॉन हैं। करीब 150 छोटे-बड़े होटल हैं। 22 अप्रैल से लेकर मई, जून और जुलाई तक शहर में दस हजार से अधिक शादियां होने वाली हैं।

शहर के लगभग सभी लॉन, कैटरिंग, टेंट व होटल वैवाहिक लग्न में बुक हो चुके हैं। बैंड, बाजा और ट्रेवल्स की गाड़िया तक बुक हो चुकी हैं। नाइट कर्फ्यू का समय नहीं बढ़ा तो इस कारोबार से जुड़े हजारों लोग बर्बाद हो जाएंगे। कहा बीते साल लाकडाउन की वजह से बैंक्वेट हाल के ताले नहीं खुले। कोरोना काल के बीच में हालात सामान्य हुए तो सभी ने रंगरोगन और अन्य सामानों की खरीदारी में पूंजी लगा दी। जनवरी-फरवरी में थोड़ा बहुत उम्मीद जागी थी कि एक बार फिर कोरोना की आड़ में वेंडिंग इंडस्ट्री डूबने के कगार पर है।

महामंत्री अतीत गुप्ता ने अगर इस बार हालात पूर्व की तरह रहे जो निश्चित ही इस कारोबार से जुड़े वेटर्स, टेंट लेबर, मजूदर समेत सैकड़ों लोग बेरोगजार हो जाएंगे। अनिल अग्रवाल ने कहा कोरोना काल में हालात खराब है। बैंड बाजे वाले तो रोजी-रोटी के संकट से जूझ रहे है। वो महामारी के साथ-साथ आर्थिक संकट से भी घिरे हुए हैं। उनका कामकाज ठप है, तो घर पैसे भी नहीं आ रहे। प्रेसवार्ता में वाईपी सहगल, अनिल अग्रवाल, सरदार अतर सिंह, मो. आरिफ, सचिन गुप्ता, हरीश धवन, देवेंद्र रत्ता, इकबार सूद खां, लईक अहमद खान आदि शामिल रहे।

वधू और वर भी परेशान, कार्ड बंट गए किसे बुलाएं किसे नहीं
सरकार की गाइडलाइन आने से पहले कार्ड बाट चुके लोग अब असमंजस में हैं, सवाल सता रहा है कि किसे बुलाएं और किसे ना बुलाएं। जिन्हें कार्ड दे दिया है, अब शादी से पहले उन्हें कैसे मना करें अगर मना करने से नाते रिश्तेदार व दोस्त बुरा मान गए तो क्या होगा। यह भी चिंता सता रही है मेहमानों के हिसाब से गेस्ट हाउस, होटल, हलवाई, टेंट वालों को दिए गए एडवांस की वापसी कैसे होगी, साथ ही जो सामान अतिरिक्त हो गया है वह कैसे वापस होगा।

करोड़ों रुपये झेलना पड़ेगा नुकसान
सहालग शुरू होने वाली है। शहर के लगभग सभी छोटे-बड़े बारातघर बुक हैं। पिछला सीजन कोरोना निगल गया, इस बार कुछ बेहतरी की उम्मीद थी, लेकिन फिर कोरोना के चलते रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की गई है। प्रशासन यदि रात्रि कर्फ्यू का समय रात 11 से सुबह 8 बजे तक करता है तो थोड़ी राहत मिल सकती है। वरना, इस कारोबार से जुड़े हजारों लोग बेरोजगार हो जाएंगे। वेडिंग इंडस्ट्री को कई करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ेगा।

ताजा समाचार

Lucknow News : नवरात्रि में महिलाओं ने किया प्रदर्शन, पार्षद बोले- अधिकारी मनमानी पर उतारू
शाहजहांपुर: चठिया बलरामपुर जंगल में लगी आग, जीव-जंतु और पेड़ पौधे जले 
संभल: रील बनाने के लिए किशोर को प्लास्टिक की बोरी में किया बंद, सड़क किनारे फेंका
Kanpur में करोड़ों की ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़: नौकरी का झांसा देकर लोगों को बनाते थे शिकार, 4 गिरफ्तार
Kanpur: लापता अधेड़ का शव पार्क में झूले से लटकता मिला, बेटे ने जताई अनहोनी की आशंका, कहा ये...
Kanpur में करोड़ों की धोखाधड़ी: विदेश जाने का लालच देकर 28 लोगों से की ठगी, तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज