वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी मुरादाबाद के डीएम हुए कोरोना संक्रमित
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी को कोरोना से बचाव के लिए प्रथम डोज 11 फरवरी और दूसरी डोज 16 मार्च को लग चुकी है। शुक्रवार को फिर 100 के पार संक्रमित मिले हैं। देर शाम तक जिन …
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिलाधिकारी को कोरोना से बचाव के लिए प्रथम डोज 11 फरवरी और दूसरी डोज 16 मार्च को लग चुकी है।
शुक्रवार को फिर 100 के पार संक्रमित मिले हैं। देर शाम तक जिन 102 संक्रमितों की रिपोर्ट आई है, उनमें रोडवेज के तीन कर्मचारी, ट्रेन से आए यात्री और आवास विकास के एक ही परिवार के सात लोगों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को आइसोलेट किया है। अधिकतर लोग होम आइसोलेट हुए हैं।
आईडीएसपी के जिला डेटा प्रबंधक अंकित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम तक जांच रिपोर्ट में जो संक्रमित मिले हैं, उससे सक्रिय मरीजों की संख्या साढ़े पांच सौ के करीब हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार रोडवेज के तीन कर्मचारियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। ट्रेन से यात्रा कर आए तीन यात्री भी वायरस की चपेट में मिले हैं। इसके साथ ही पट्टीवाला कांठ की महिला, चौक बाजार का युवक, कुंदरकी का अधेड़, वार्ड नंबर नौ की महिला, ढकिया का युवक, आवास विकास बुद्धि विहार का युवक, दिल्ली रोड का अधेड़, दो किशोर, एक किशोरी, महिला व उसके पति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई।
चिड़िया टोला का बुजुर्ग, महिला, मालवीय नगर की महिला, मानसरोवर कालोनी की महिला व बुजुर्ग महिला, युवक, बुजुर्ग, सम्राट अशोक नगर का युवक, फकीरगंज कांठ की महिला, मासूमपुर का युवक, महिला, रामगंगा विहार में अरण्या सिग्नेचर के दंपति व उनका आठ साल का बेटा भी संक्रमित हुआ है। लाजपतनगर का युवक, खुशहालपुर में महीलाल पब्लिक स्कूल के पास रहने वाले बुजुर्ग, युवक, महिला, हरथला में राज एनक्लेव की महिला, देव विहार में किशोर, किशोरी, नीम की प्याऊ के बुजुर्ग, आदर्श कालोनी का युवक, टीडीआई सिटी का युवक, 12 व नौ साल के दो बालक, अल्लाहपुर का युवक भी संक्रमित मिले हैं।