बरेली: चौड़ा होगा डेलापीर चौराहा, मिलेगी जाम से राहत

बरेली, अमृत विचार। हवाई अड्डा शुरू होने के बाद डेलापीर चौराहे पर कई वीआईपी के आने-जाने का सिलसिला बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण की कोशिश शुरू कर दी है। 15वें वित्त …
बरेली, अमृत विचार। हवाई अड्डा शुरू होने के बाद डेलापीर चौराहे पर कई वीआईपी के आने-जाने का सिलसिला बढ़ना शुरू हो गया है। ऐसे में चौराहे पर यातायात का दबाव बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने एक बार फिर डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण की कोशिश शुरू कर दी है।
15वें वित्त आयोग की धनराशि से इस चौराहे के कायाकल्प के लिए धनराशि पहले ही स्वीकृति की जा सकी है। इससे पहले भी सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी के तहत बजट पास हो चुका है। किसी वजह से काम शुरू नहीं हो सका। काफी पहले इस चौराहे को झुमका चौराहे के रूप में भी विकसित करने की योजना थी।
इज्जतनगर, कुतुबखाना, सेटेलाइट, पीलीभीत बाईपास, सौ फुटा सहित शहर की तमाम महत्वपूर्ण सड़कों को जोड़ने वाले डेलापीर चौराहे पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ रहा है। बावजूद यहां वाहनों के सही दिशा में डायवर्जन के लिए न तो रोटरी बनी है और न ही वाहनों के घुमाव के लिए चौराहे पर पर्याप्त जगह है। इस वजह से यहां अक्सर जाम लगा रहता है। हादसों का भी डर रहता है क्योंकि पीलीभीत बाईपास रोड पर अब हवाई अड्डे का संचालन भी शुरू हो गया है।
इस चौराहे से होकर आम जनता ही नहीं बाहर से आने वाले पर्यटकों व वीआईपी मेहमानों का भी इसी मार्ग से आवागमन बढ़ने के आसार हैं। इसलिए नगर निगम ने डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का काम जल्द शुरू कराने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। मेयर उमेश गौतम ने डेलापीर के साथ ही संजयनगर चौराहे के कायाकल्प के लिए करीब 12 करोड़ रुपये 15वें वित्त आयोग से खर्च करने की स्वीकृति दे दी है। बताते हैं कि निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इन चौराहे के कायाकल्प के लिए डिजाइन आदि तैयार करने की कोशिश भी शुरू कर दी है।
सड़कें चौड़ी होने से खत्म होगी जाम की समस्या
नगर निगम ने डेलापीर चौराहे से संजय नगर व ईंट पजाया और आईवीआरआई ओवरब्रिज के पास तक रोड को चौड़ा करने के लिए भी धनराशि की स्वीकृति दे दी है। यह कार्य भी जल्द होने हैं। अभी डेलापीर चौराहे के पास रोड की चौड़ाई बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए कम पड़ रही है। यहां पास में ही काफी बड़ी डेलापीर थोक सब्जी व फल मंडी है जहां ट्रक सहित बड़ी तादाद में वाहनों का आवागमन से भी जाम की समस्या बनी रहती है।
स्मार्ट सिटी के तहत भी बनी थी सौंदर्यीकरण की योजना
स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत पहले शहर के चार चौराहों के सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से डेलापीर, चौकी चौराहा, अयूब खां और गांधी उद्यान चौराहे का सौंदर्यीकरण होना है। इसमें सड़कों के चौड़ीकरण, चारों ओर फुटपाथ, एनएमटी (नो मोटरेबल ट्रैक) आदि बनाया जाना है।
“डेलापीर व संजयनगर चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए 15वें वित्त आयोग से धनराशि को मंजूरी दे दी गई है। यह काम जल्द शुरू कराने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दे दिए गए हैं।” -उमेश गौतम, मेयर
“डेलापीर चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए पहले स्मार्ट सिटी से काम कराने की तैयारी थी लेकिन बाद में यह क्षेत्र एरिया बेस्ड डेवलपमेंट यानी एबीडी से बाहर हो गया था। इसलिए वहां स्मार्ट सिटी के काम नहीं कराए जा पा रहे थे। अब 15वें वित्त से यह काम कराया जाना है। जल्द ही इसका टेंडर भी कराया जाएगा।” -अभिषेक आनंद, नगर आयुक्त