कोरोना के कहर से सुनसान होंगी सड़कें, नोएडा और गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लागू

कोरोना के कहर से सुनसान होंगी सड़कें, नोएडा और गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लागू

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों जिलाधिकारियों ने गुरुवार रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के साथ ही आज रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा …

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोनों जिलाधिकारियों ने गुरुवार रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के साथ ही आज रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जिला गाजियाबाद में आज रात से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है। यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा। पहले चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल तक लागू की गई है। जिलाधिकारी ने 17 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने की घोषणा कुछ समय पूर्व ही की थी।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने भी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले में आज रात से रात्रि कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। जिले में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू होगा।

ताजा समाचार

Share Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 144 अंक टूटा, निफ्टी में 23,500 के करीब
चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार यूनुस ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बरेली: ठेकेदारों की लापरवाही से अधूरे पड़े काम, अब बजट बचाने के लिए आनन-फानन में शुरू हुए निर्माण
लोकबंधु अस्पताल पहुंचे सीएम योगी, जाना बच्चों का हाल, डॉक्टर को दिए बेहतर इलाज के निर्देश
मायावती ने अखिलेश यादव पर किया तीखा प्रहार, याद दिलाया गेस्ट हाऊस काण्ड, कहा- मुझ पर कराए गए जानलेवा हमले का...
बरेली में सरकारी विभागों पर कड़ा रुख, टैक्स न जमा करने पर बैंक अकाउंट होंगे फ्रीज