बरेली: एक तरफ के गड्डे भरकर छोड़ दिया नेशनल हाईवे

अमृत विचार, बरेली। लापरवाही से वाहनों के परिचालन के अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इनमें सड़कों के गड्ढे, डिजाइन में त्रुटि, संकरी और ऊंची-नीची सड़कें हादसों की वजह बन रहे हैं। सीबीगंज में हाइवे पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आए दिन बाइक सवार …
अमृत विचार, बरेली। लापरवाही से वाहनों के परिचालन के अलावा भी कई ऐसे कारण हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। इनमें सड़कों के गड्ढे, डिजाइन में त्रुटि, संकरी और ऊंची-नीची सड़कें हादसों की वजह बन रहे हैं। सीबीगंज में हाइवे पर अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आए दिन बाइक सवार ऊंची-नीची सड़क पर गिरकर घायल हो रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सीबीगंज थाने से लेकर मिनी बाईपास तक पिछले दिनों सड़क पर गड्ढे भरने का काम किया गया था जिसमें पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों ने एक तरफ की सड़क को ऊंचा करने के बाद गड्ढे पाट दिए। वहीं, लापरवाही दिखाते हुए एक तरफ की सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया। जिसके बाद सड़क एक तरफ से ऊंची और दूसरी तरफ से नीचे हो गई है। इस वजह से बाइक सवार उस पर गिरकर घायल हो रहे हैं। इससे स्थानीय लोगों में रोष है।
रोड किनारे के व्यापारियों का कहना है कि अगर अधिकारी दूसरी तरफ की सड़क को भी समतल कर दें तो हादसों का खतरा नहीं होगा। होली के दिन भी सीबीगंज थाने के पास स्कूटी सवार दंपति की सड़क हादसे में मौत हो गई थी।