लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां शुरू, कंट्रोल रूम से होगी निगरानी

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जायेंगे। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को आदेश भी जारी कर दिया …
लखनऊ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा केन्द्रों पर कड़ी निगरानी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए प्रदेश के सभी मंडलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए जायेंगे। कंट्रोल रूम की स्थापना के लिए सचिव परिषद दिब्यकांत शुक्ला ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) को आदेश भी जारी कर दिया है।
आदेश में कहा गया है कि अपने-अपने मंडल में सभी अधिकारी कंट्रोल रूम स्थापित किए जाने की कार्रवाई को शुरू कराया जाये, ताकि परीक्षा के दौरान नकल माफिया न सफल हो सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए सचिव परिषद ने बताया कि इस संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से जारी दिशा निर्देशों के क्रम में ये आदेश जारी किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुल 18 बिंदुओं पर अधिकारियों को तैयारियां पूरी करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये हैं। जारी आदेश में कहा गया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर राउटर लगाये जाने के अलावा केन्द्र व्यवस्थापकों व प्रधानाचार्यों के कार्यों की वेबकास्टिंग की जायेगी।
केन्द्र में लगे डीवीआर का स्टैटिक आईपी एड्रेस उनकी यूजर आईडी व पासवर्ड एक सीलबंद लिफाफे में परीक्षा शुरू होने के दो माह पूर्व ही जिला विद्यालय निरीक्षक को उपलब्ध करवाना होगा। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भी उस विद्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा जिस विद्यालय को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है।
एक कम्प्यूटर करेगा 16 केन्द्रों की निगरानी
कंट्रोल रूम में हर कम्प्यूटर पर 10 से 16 परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जायेगी। वहीं केन्द्रों पर राजकीय विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों की ड्यूटी लगायी जायेगी। निरीक्षण में अगर परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की अनुचित स्थिति लगती है या सिस्टम में कोई खराबी आती है तो तत्काल इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को होनी है। वहीं जनपद स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम की निगरानी जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी की ओर से निगरानी की जायेगी।
राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम करेगा सभी केन्द्रों की निगरानी
सभी कंट्रोल रूमों की गतिविधियों को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम से कवर किया जायेगा। इसकी जिम्मेदारी निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की तय की गयी है। निदेशक की जिस टीम का निर्धारण होगा। उसमें अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को अध्यक्ष, संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह, जेडी सुरेन्द्र तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कांत पाण्डेय, उप शिक्षा निदेशक पीसी यादव, उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल, अपर सचिव माध्यिमक शिवलाल को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
अधिकारियों की इस तरह से तय हुई जिम्मेदारी
-विशेष सचिव माध्यमिक उदय भान को परीक्षा के नकलविहीन कराने की जिम्मेदारी।
– अपर शिक्षा निदेशक मंजू शर्मा को परीक्षा केन्द्रों से जुड़ी शिकायतो का निस्तारण।
– अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णू कांत को सोशल मीडिया की जानकारी का संज्ञान लेना होगा।
-संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह ईमेल के माध्यम से जुड़ी शिकायतों को देखेंगे।
– उप शिक्षा निदेशक दीप चन्द्र अभ्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करेंगे।
– उप निदेशक अमलेन्द्र राय राज्य स्तरीय कट्रोल रूम की शिकायतों को देंखेंगे।
– उप शिक्षा निदेशक पीसी यादव मीडिया में छपी खबरों का संज्ञान लेंगे।
– उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल बोर्ड के व्हाट्सेप नंबर पर आयी शिकायत को देंखेंगे।
– उप शिक्षा निदशेक विकास श्रीवास्तव मीडिया से जानकारी साझा करेंगे।
– सचिव शिक्षा परिषद प्रयागराज दिब्यकांत शुक्ला ऑनलाइन ड्यूटी की निगरानी।