बरेली: साथी ने भंडाफोड़ कर पकड़वाया नकलची छात्र को

बरेली: साथी ने भंडाफोड़ कर पकड़वाया नकलची छात्र को

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में सोमवार को बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान काफी सख्ती की गई। परीक्षा छूटने से करीब एक घंटे पहले एक छात्र ने चीफ प्रॉक्टर और सचल दल को सूचना दी कि कमरा नंबर-41 में एक छात्र नकल कर रहा है। सूचना पर …

अमृत विचार, बरेली। बरेली कॉलेज में सोमवार को बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीएएलएलबी और अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान काफी सख्ती की गई। परीक्षा छूटने से करीब एक घंटे पहले एक छात्र ने चीफ प्रॉक्टर और सचल दल को सूचना दी कि कमरा नंबर-41 में एक छात्र नकल कर रहा है।

सूचना पर टीम पहुंची और छात्र के नाम पूछकर उसके पास चेकिंग की तो उसके पास गेस पेपर की पर्चियां मिलीं। इसके बाद उसकी कापी सील कर यूएफएम फार्म भरवाया गया। बताया जा रहा है कि वह छात्र के साथ ही पढ़ता है और उसका दोस्त भी है। उसने शिकायत क्यों की, इसके बारे में नहीं पता चल सका है।

विश्वविद्यालय के डा. अमित सिंह के नेतृत्व में बने डा. रामबाबू सिंह और डा. विमल कुमार के सचल दल ने पीलीभीत के जेएमबी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंस एंड हायर एजुकेशन और राम लुभाई राजकीय महाविद्यालय और आदर्श महाविद्यालय हरदुआगंज नवाबगंज में परीक्षा संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सचल दल ने परीक्षा केंद्र जे.एम.बी. डिग्री कॉलेज, पीलीभीत में एक परीक्षार्थी को अनुचित रूप से परीक्षा देते पकड़ लिया।

सचल दल ने परीक्षा केंद्राध्यक्ष एवं कक्ष निरीक्षकों को नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए। विश्वविद्यालय द्वारा गठित दूसरा सचल दल जिसमें डॉ. ओ.पी. उपाध्याय, डॉ. पवन सिंह और डॉ. रुचि द्विवेदी ने चंदौसी के महाविद्यालयों में निरीक्षण किया। चंदौसी के मॉडल कॉलेज में बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के एक छात्र को नकल करते पकड़ा गया। दोनों का यूएफएम फार्म भरा गया। एलएलबी की पिछले वर्ष हुई परीक्षाओं में भी काफी नकलची पकड़े गए थे।

इसमें विश्वविद्यालय ने 37 छात्रों पर कार्रवाई की थी। इस बार भी नकल में पकड़े गए छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर वंदना शर्मा ने बताया कि एलएलबी की परीक्षा के दौरान पीएसी की मांग की गई है लेकिन अभी पीएसी नहीं मिल सकी है। जल्द ही मिल जाएगी। सचल दल लगातार नकल करने वाले छात्रों पर नजर रख रहा है। सीसीटीवी कैमरे से भी मॉनटिरंग की जा रही है।