बरेली: बीबीए व बीसीए के छात्रों ने दी परीक्षा

अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। बरेली कॉलेज समेत 31 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहले दिन बीबीए और बीसीए के छात्रों की दो पालियों में परीक्षाएं हुई। सभी परीक्षा केंद्रों काफी सख्ती बरती गई। बरेली कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के अलावा …
अमृत विचार, बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विषम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। बरेली कॉलेज समेत 31 केंद्रों पर परीक्षाओं का आयोजन किया गया। पहले दिन बीबीए और बीसीए के छात्रों की दो पालियों में परीक्षाएं हुई। सभी परीक्षा केंद्रों काफी सख्ती बरती गई। बरेली कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के अलावा फॉर्म जमा करने व अन्य काम से महाविद्यालय आने वाले छात्रों को सिर्फ पश्चिमी गेट से प्रवेश करने की अनुमति दी है।
बरेली कॉलेज में पश्चिमी व पूर्वी गेट पर चेकिंग के लिए प्रॉक्टर की टीम लगाई गई थी। सबसे ज्यादा सख्ती पूर्वी गेट पर की गई, क्योंकि वाणिज्य ब्लॉक व इधर ही बने कक्षों में छात्रों को बैठाया गया था। इस द्वार से किसी को प्रवेश नहीं दिया गया। कॉलेज में सुबह 9 बजे से 12 बजे की पाली में बीबीए प्रथम वर्ष के 412 और बीसीए प्रथम वर्ष के 295 छात्रों की परीक्षा हुई।
दूसरी पाली में परीक्षा भवन में परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें बीबीए तृतीय वर्ष के 353 और बीसीए तृतीय वर्ष के 354 छात्रों की परीक्षा हुई। परीक्षा भवन में लगी बेंच को साफ नहीं किया गया था। इससे छात्रों को परेशानी हुई। परीक्षा के दौरान कक्षों में भी सचल दल ने सख्ती से चेकिंग की। पहले दिन किसी तरह की नकल नहीं पकड़े जाने और शांति से परीक्षा होने की सूचना है। रुहेलखंड विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के दफ्तर से भी परीक्षाओं की सीसीटीवी कैमरों से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की गई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस भी तैनात रही।
एलएलबी की परीक्षा में लगेगी पीएसी
बरेली कॉलेज में 19 मार्च से बीएएलएलबी और 20 मार्च से एलएलबी की परीक्षाएं हो रही हैं। पूर्व की एलएलबी परीक्षाओं में कई बार छात्र व छात्र नेता हंगामा कर चुके हैं। नकल की सख्ती पर भी बवाल हुए हैं। यही वजह है कि इस बार पहले से पूरी तैयार की जा रही है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डा. राजेश प्रकाश ने बरेली कॉलेज के प्राचार्य डा. अनुराग मोहन को एसएसपी से संपर्क कर एक सेक्शन पीएसी तैनात कराने के लिए कहा है ताकि परीक्षा के दौरान किसी तरह का कोई विवाद न हो।
12 महाविद्यालयों बनाएं संकलन केंद्र
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने विषम सेमेस्टर परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 12 महाविद्यालयों को संकलन केंद्र बनाया है। बरेली जिले के परीक्षा केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाएं विश्वविद्यालय के होटल मैनेजमेंट विभाग में जमा की जाएंगी। इसके अलावा अन्य जिलों में संकलन केंद्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा बिजनौर जिले में 4 संकलन केंद्र बने हैं।