बाराबंकी: सरकार के आदेश पर जुटा प्रशासन, मुख्य मार्गों पर बने धार्मिक स्थलों की शुरू हुई नाप
बाराबंकी। सड़क मार्गों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों का चिन्हित किए जाने का सिलसिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा मुख्य चौराहों और स्थलों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित करने की अभियान चलाकर शुरुआत कर दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा …
बाराबंकी। सड़क मार्गों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों का चिन्हित किए जाने का सिलसिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है। राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका प्रशासन की संयुक्त टीमों द्वारा मुख्य चौराहों और स्थलों पर पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित करने की अभियान चलाकर शुरुआत कर दी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी किया गया आदेश कि मुख्य मार्गों पर स्थित धार्मिक स्थलों के कब्जे से सड़कों को मुक्त किया जायेगा। इस आदेश को साकार करने के लिये शनिवार दोपहर उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय के नेतृत्व में सम्बंधित विभागो की टीम द्वारा सड़कों के नज़दीक पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की सड़क से दूरी नापने का कार्य शुरू किया गया।
राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगरपालिका परिषद की टीमों द्वारा सड़क किनारे पड़ने वाले धार्मिक स्थलों की तय मानक के अनुरूप नाप की जानी आरम्भ कर दी गई है। इनमें बस स्टॉप, जनेस्मा कॉलेज और रेलवे स्टेशन सहित नगर के भीड़-भाड़ वाले इलाको में पड़ने वाले सड़क मार्गों पर बने धार्मिक स्थल शामिल है।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि मार्ग पर पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों की नाप करके चिन्हित किये जाने के बाद उन्हें शासनादेश के तहत रास्ते को खाली कराया जायेगा। पूरी कार्यवाही के लिये मार्गो का नक्शा भी उनके पास मौजूद था।