बरेली: हज यात्रा 2021 को लेकर असमंजस बरकरार, आवेदकों को सरकारी दिशा-निर्देशों का इंतजार

बरेली: हज यात्रा 2021 को लेकर असमंजस बरकरार, आवेदकों को सरकारी दिशा-निर्देशों का इंतजार

अमृत विचार, बरेली। इस वर्ष होने वाली हज यात्रा को लेकर अभी असमंजस बरकरार है। बीते वर्षों में जनवरी के अंत तक यात्रा की पहली किस्त जमा करने के बाद फरवरी तक प्रशिक्षण की तिथि तय हो जाती थी। इस बार अभी तक इस संबंध में कोई गाइडलाइन ही जारी नहीं हुई है। फिलहाल आवेदकों …

अमृत विचार, बरेली। इस वर्ष होने वाली हज यात्रा को लेकर अभी असमंजस बरकरार है। बीते वर्षों में जनवरी के अंत तक यात्रा की पहली किस्त जमा करने के बाद फरवरी तक प्रशिक्षण की तिथि तय हो जाती थी। इस बार अभी तक इस संबंध में कोई गाइडलाइन ही जारी नहीं हुई है। फिलहाल आवेदकों को सरकारी दिशा-निर्देशों का इंतजार है।

बीते साल सात नवंबर को हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हुए थे लेकिन कोरोना काल और यात्रा के मानकों में कई बदलावों के चलते कम संख्या में आवेदन आए। इसके बाद राज्य हज समिति ने 10 दिसम्बर 2020 तक आवेदन का एक और मौका दिया था। 10 जनवरी 2021 तक आवेदन लिए गए थे जिसमें मंडल से बरेली से 222, पीलीभीत से 41, बदायूं से 47, शाहजहांपुर से 44 हज यात्रियों ने आवेदन किया है।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि अभी हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से नई गाइडलाइन जारी नहीं हुई है। गाइडलाइन के बाद यात्रियों के लिए आगामी तैयारियों को लेकर निर्देश राज्य हज कमेटी की ओर से दिए जाएंगे। 2021 में हज यात्रा होनी है पर अभी तक न तो फीस जमा हुई है और न ही ट्रेनिंग कैम्प की कोई तारीख तय हो पाई है।

ऐसे में सभी हज आवेदक चिंता में हैं। बरेली हज सेवा समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार से मांग करते हुए कहा हैं कि हज यात्रा के मामले में सऊदी सरकार से वार्ता करें और हज यात्रा के लिए दिशा-निर्देश जारी करें ताकि हज यात्रियों को तैयारी करने का समय मिल सके।