बरेली: जादू टोना करने के शक में महिला होमगार्ड ने पीटा

अमृत विचार, बरेली। बच्चे के बीमार होने पर उसके परिवार के लोगों ने पड़ोसियों पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन पुलिस में शिकायत से बौखलाए आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार महिला होमगार्ड के साथ उनके घर में घुसकर दोबारा मारपीट की और गेट …
अमृत विचार, बरेली। बच्चे के बीमार होने पर उसके परिवार के लोगों ने पड़ोसियों पर जादू टोना करने का आरोप लगाकर मारपीट की। तहरीर मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है लेकिन पुलिस में शिकायत से बौखलाए आरोपियों ने अपनी रिश्तेदार महिला होमगार्ड के साथ उनके घर में घुसकर दोबारा मारपीट की और गेट तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय में ज्ञापन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने सुभाषनगर पुलिस को जांच के आदेश दिए हैं।
सुभाषनगर थाना क्षेत्र के सिठौरा रोड शांति विहार निवासी सुनीता मिश्रा ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली गुड्डडो देवी पत्नी मुनीश पाठक ने बेटी के बीमार होने पर उन पर जादू टोना करने का आरोप लगाया था। उसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। उन्होंने सुभाषनगर थाने में आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस से शिकायत के बाद गुड्डो देवी ने अपनी रिश्तेदार महिला होमगार्ड और उसके बेटे की मदद से उनके घर में घुसकर नाबालिग बेटी से मारपीट की थी। मकान में तोड़फोड़ का भी आरोप लगाया। मंगलवार को पीड़ित मां व बेटी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि महिला होमगार्ड द्वारा की गई मारपीट का वीडियो भी उनके पास है। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।