जम्मू-कश्मीर: सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश, सड़क किनारे मिला बछड़े का कटा हुआ सिर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सड़क किनारे बछड़े का धड़ से अलग किया गया सिर मिलने के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के मंडी मोहल्ला इलाके में बछड़े का सिर मिला। उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक …

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सड़क किनारे बछड़े का धड़ से अलग किया गया सिर मिलने के बाद बुधवार को मामला दर्ज किया गया। एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रियासी के मंडी मोहल्ला इलाके में बछड़े का सिर मिला। उन्होंने बताया कि भादंसं की धारा 295 ए (किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक मान्यता को अपमानित करके उसकी धार्मिक भावना को आहत करने के इरादे से की गयी हरकत) के तहत रियासी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए कहा कि शांति, सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने एवं स्थानीय लोगों की धार्मिक भावना आहत करने के लिए बछड़े का सिर सड़क किनारे रख दिया गया। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, वैसे अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है।