बागेश्वर: एटीएम रूम में सुरक्षा कर्मी ने चलाई गोली, हादसा होने से बचा

बागेश्वर: एटीएम रूम में सुरक्षा कर्मी ने चलाई गोली, हादसा होने से बचा

बागेश्वर, अमृत विचार। कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की मेन तिराहे के पास स्थित शाखा के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से एटीएम रूम के अंदर अचानक गोली चल गई। गोली छत की ओर चली अन्यथा हादसा हो सकता था। बुधवार को कूर्मांचल बैंक का एटीएम खराब था। परंतु एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात …

बागेश्वर, अमृत विचार। कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक की मेन तिराहे के पास स्थित शाखा के एटीएम में तैनात सुरक्षा गार्ड की बंदूक से एटीएम रूम के अंदर अचानक गोली चल गई। गोली छत की ओर चली अन्यथा हादसा हो सकता था।

बुधवार को कूर्मांचल बैंक का एटीएम खराब था। परंतु एटीएम में सुरक्षा गार्ड तैनात था तथा एटीएम के अंदर कार्य कर रहा था। अचानक उसकी लोड बंदूक का ट्रिगर दब गया। संयोगवश उस वक्त बंदूक की नाल छत की ओर थी जिससे गोली छत में चली। अचानक बंद कमरे में गोली चलने से एटीएम रूम में धुंआ भर गया और वहां पर लोग जमा हो गए। गोली के छत की ओर चलने पर सभी ने राहत की सांस ली। यदि गोली सामने की दिशा की ओर जाती तो हादसा हो सकता था। क्योंकि तिराहा होने व सामने कई दुकानें व एसबीआई होने के कारण यहां पर भीड़ भाड़ रहती है तथा तिराहे में कई पुलिस कर्मी भी तैनात रहते हैं। संयोग से गोली ऊपर की ओर चलने के कारण हादसा टल गया।