बरेली: रामगंगानगर में बन रहीं गेट बंद कॉलोनियां, मार्च से होंगे पंजीकरण

अमृत विचार, बरेली। रामगंगानगर आवासीय परियोजना में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) तीन गेट बंद कॉलोनियों के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण मार्च से शुरू कराने की तैयारी है। चूंकि ये गेट बंद कॉलोनियां है, इसलिए इसके अंदर के भूखंडों की कीमत बाहर के प्लाटों के मुकाबले ज्यादा होंगे। हालांकि, इसमें …

अमृत विचार, बरेली। रामगंगानगर आवासीय परियोजना में बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) तीन गेट बंद कॉलोनियों के प्रोजेक्ट शुरू करने जा रहा है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण मार्च से शुरू कराने की तैयारी है। चूंकि ये गेट बंद कॉलोनियां है, इसलिए इसके अंदर के भूखंडों की कीमत बाहर के प्लाटों के मुकाबले ज्यादा होंगे। हालांकि, इसमें सुविधाएं भी ज्यादा रहेंगी। बीडीए के अधिकारियों को उम्मीद है कि गेट बंद कॉलोनियों की परियोजना में भूखंडों को लेकर आवंटियों के बीच काफी मांग रहेगी।

करीब 470 हेक्टेयर भूमि पर विकसित की जा रही इस आवासीय परियोजना इधर दो साल से काफी लोकप्रिय होती जा रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीडीए ने रामगंगानगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में रिक्त भूखण्डों का पंजीकरण पहले 30 जनवरी को खोला था। इन प्लाटों को खरीदने के लिए आवंटियों के बीच काफी मांग रही और प्लाटों की खरीद के लिए 568 लोगों ने पंजीकरण कराए थे।

अभी 24 फरवरी को लाटरी के माध्यम से इन प्लाटों की बिक्री से बीडीए को करीब सौ करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। बीडीए की इस महत्वपूर्ण आवासीय परियोजना में आवंटी काफी समय से गेट बंद कॉलोनियों को भी विकसित करने की जरूरत बता रहे थे। इसे देखते हुए बीडीए के अधिकारियों ने रामगंगानगर में गंगा, कावेरी एवं नर्मदा नाम की तीन गेट बंद कॉलोनियों को विकसित करने का खाका तैयार किया है। इसमें लोगों को पार्क और सुरक्षा सहित दूसरी तमाम सुविधाएं दी जाएगी। बीडीए के अधिकारियों की मानें तो इन गेट बंद कॉलोनियों में भूखंडों के आवंटन के लिए मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे।

अभी तय होने है गेट बंद कॉलोनियों में प्लाटों के रेट
रामगंगानगर आवासीय परियोजना में अभी गेट बंद कॉलोनियों में भूखंडों की बिक्री के लिए रेट तय किए जाने हैं। बीडीए ने सामान्य प्लाटों की कीमत 16660 रुपये प्रति वर्गमीटर रखी थी, लेकिन बीडीए के अफसरों का कहना है कि गेट बंद कॉलोनियों के रेट इससे कुछ ज्यादा निर्धारित किए जाएंगे। हालांकि, इनके फाइनल रेटों का निर्धारण अभी होना बाकी है।

जानकारी के लिए बीडीए पहुंचने के लिए आवंटी
इस आवासीय परियोजना में भूखंडों की बिक्री के लिए अभी ऑनलाइन पंजीकरण भले ही शुरू न हुआ हो, लेकिन गेट बंद कॉलोनियों के क्रेज को देखते हुए आवंटियों ने इन कॉलोनियों के संबंध में जानकारी लेने के लिए बीडीए कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। अभी दो दिन पहले सामान्य भूंखडों के आवंटन के दौरान भी इन कॉलोनियों को लेकर लोग इन कॉलोनियों के बारे में जानकारी पाने के लिए काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे।

रामगंगानगर आवासीय परियोजना में गेट बंद तीन कॉलोनियां विकसित की जाएगी। यहां भूखंडों की बिक्री के लिए मार्च से पंजीकरण शुरू होने की संभावना है। यहां भूखंडों के रेट सामान्य प्लाटों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही निर्धारित होंगे। – अम्बरीष कुमार, बीडीए सचिव