किच्छा: मंहगाई के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा

किच्छा: मंहगाई के खिलाफ महिलाओं का फूटा गुस्सा

किच्छा, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के विरोध में महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। महिलाओं ने महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है ,परंतु महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए …

किच्छा, अमृत विचार। बढ़ती महंगाई के विरोध में महिलाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर धरना दिया। महिलाओं ने महंगाई के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है ,परंतु महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है।

नगर पालिका की पूर्व सभासद कलावती देवी के नेतृत्व में तमाम महिलाएं पुरानी गल्ला मंडी स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुई।  महिलाओं ने कहा कि पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार इजाफा होने से हर समान के मूल्य में वृद्धि हो रही है, जिसका असर दाल ,चावल ,सब्जी सहित अन्य खाद्य सामग्री पर भी पड़ रहा है । महिलाओं ने कहा कि पूर्व में गैस सिलेंडर के दाम करीब 350 रुपए थे जो कि वर्तमान में करीब ढाई गुना बढ़ने से घर का पूरा बजट बिगड़ गया है तथा आम आदमी के सामने रोजी रोटी का संकट भी खड़ा हो रहा है।

भाजपा ने अच्छे दिनों तथा महंगाई कम करने का वादा किया था। देश की जनता लंबे समय से अच्छे दिनों की राह देख रही है, महंगाई कम करने का वादा भी जुमला साबित हुआ है। इस दौरान तमाम महिलाओं व क्षेत्र वासियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार से महंगाई कम करने की मांग की। इस मौके पर फूलवती देवी , धर्मबती देवी, प्रीति रानी ,प्रेमवती देवी ,आशा देवी ,गंगा देवी ,शांति देवी ,संतोष रानी ,त्रिवेणी रानी ,चंदा देवी ,पूनम रानी ,कांता देवी, रामा देवी ,कुसुम रानी ,सावित्री देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।