हल्द्वानी: सीएम ने टटोली जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की नब्ज, सरकार-संगठन के बीच समन्वय पर जोर

हल्द्वानी: सीएम ने टटोली जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों की नब्ज, सरकार-संगठन के बीच समन्वय पर जोर

हल्द्वानी,अमृत विचार। सीएम टीएसआर ने हल्द्वानी दौरे के बीच पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नब्ज टटोली। उन्होंने अलग-अलग स्तर पर संवाद कर संगठन के पदाधिकारी और विभिन्न स्तरों पर निर्वाचित और मनोनीत जनप्रतिनिधियों की भावनाएं और अपेक्षाएं जानीं। सीएम ने 2022 फतह के लिए सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर जोर दिया। सरकार की कल्याणकारी …

हल्द्वानी,अमृत विचार। सीएम टीएसआर ने हल्द्वानी दौरे के बीच पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नब्ज टटोली। उन्होंने अलग-अलग स्तर पर संवाद कर संगठन के पदाधिकारी और विभिन्न स्तरों पर निर्वाचित और मनोनीत जनप्रतिनिधियों की भावनाएं और अपेक्षाएं जानीं। सीएम ने 2022 फतह के लिए सरकार और संगठन के बीच समन्वय पर जोर दिया। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं गिनाते हुए बूथ स्तर पर व्यापक प्रचार के निर्देश दिए।

सीएम अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत हल्द्वानी पहुंचे। इसके बाद एफटीआई प्रशिक्षण केंद्र सभागार में पार्टी पदाधिकारियों को करीब संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार गठन से लेकर अब तक शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी, सड़क संपर्क, स्वरोजगार की दिशा में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई गईं। कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए फंडिंग में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी गई। सरकारी मशीनरी के माध्यम से जनजन को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास हुए। उन्होंने आंकड़ें गिनाते हुए कहा कि पिछली सरकार की अपेक्षा वर्तमान में राज्य के हालात बेहतर हुए हैं।

सरकार ने सुशासन के लिए उठाए गए कदमों के सार्थक नतीजे दिखने शुरू हो गए हैं। भ्रष्टाचार पर चौतरफा लगाम कसी है। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी बूथ स्तर पर राज्य और केंद्र की योजनाओं का व्यापक प्रचार करें। इससे पहले उन्होंने 150 से अधिक पदाधिकारियों से लिखित में सुझाव लिए और समस्याएं जानीं। इसके बाद सीएम ने शताब्दी भवन के बंद सभागार में जिले के जनप्रतिनिधियों से संवाद किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सरकारी योजनाओं के क्रियावंयन में आ रही समस्या बताई।

जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र में लंबित विकास योजनाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही योजनाओं को समय रहते पूरा करवाने पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि योजनाओं के लिए फंडिंग की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। लंबित योजनाओं को तय टाइमफ्रेम में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में विकास योजनाओं के क्रियांवयन की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम के दौरे के बीच स्थानीय निवासियों ने भी ज्ञापनों के माध्यम से अपनी समस्याएं रखीं और निराकरण की मांग की।

गैरसैंण में आयोजित होगा बजट सत्र:सीएम
हल्द्वानी। सीएम ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार जनभावनाओं के साथ है। इसके अनुरूप इस बार गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित किया जाएगा। सरकार गैरसैंण के ढांचागत विकास की दिशा में काम कर रही है।

ताजा समाचार

सोनिया गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित, जानिए क्या बोले बिरला और रिजिजू
Bareilly: चौकी प्रभारी समेत 3 सिपाही निलंबित, युवक को अगवा कर मांगे 2 लाख, SSP के आदेश पर FIR
सोने और चांदी के दामों में एक साल में रिकार्ड बढ़ोतरी, तोड़े रिकार्ड, टैरिफ वॉर, त्यौहार व सहालगी मांग ने भाव पहुंचाए शिखर पर
कानून बनाकर केंद्रीय बजट का एक उचित हिस्सा दलितों और आदिवासियों के लिए सुनिश्चित करे सरकार, राहुल गांधी ने की मांग
बदायूं में ऋण वसूली अभियान की शुरुआत, 10 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी
अयोध्या: ब्रेकर और चैंबर में आई गड़बड़ी, सोहावल की विद्युत आपूर्ति चरमराई