अयोध्या: खड़े ट्रक से टकराई एम्बुलेंस, एक की मौत, पांच गंभीर

अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा थाना की हाइवे चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह 7 बजे बोलेरो एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस में सवार एक महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी …
अयोध्या, अमृत विचार। पटरंगा थाना की हाइवे चौकी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार सुबह 7 बजे बोलेरो एम्बुलेंस ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस में सवार एक महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी मवई भेजवाया। डॉक्टरों ने एक की हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पटरंगा थाना क्षेत्र की हाइवे चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाइवे चौकी के पास तेज रफ्तार एम्बुलेंस संख्या एमपी 35 डीए 0341 अज्ञात खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। एम्बुलेंस में सवार 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे हाइवे चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव हमराही कांस्टेबल सुशील पाल संदीप पाल मोनीष अली ने घायल मोहम्मद मुबारक अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, शमशाद, नूरजहां निवासी लल्ली हाई कटिहार बिहार और चालक महराज खान निवासी टी जुग्गी नम्बर 103 प्रयोग विहार, हरि नगर साऊथ वेस्ट बिहार दिल्ली, अरविंद कुमार मिश्रा निवासी ओरिया गांव बक्कल एमपी जिला कटनी मध्यप्रदेश को सीएचसी मवई में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने चालक महाराज खान की गंभीर हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि सभी घायलों को सीएचसी मवई भेजवाया गया है। जिसमें बोलेरो एम्बुलेंस सहचालक महराज खान की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान महाराज खान की मौत हो गई।