बरेली: तीन माह से नहीं मिला था वेतन, परेशान चौकीदार ने दी जान

बरेली,अमृत विचार। तीन माह से वेतन न मिलने से परेशान चौकीदार ने मफरल का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोगों ने उसका शव कुंडे से लटका देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार ने कोई शिकायत नहीं की है। वहीं, परिजनों ने तीन माह से …
बरेली,अमृत विचार। तीन माह से वेतन न मिलने से परेशान चौकीदार ने मफरल का फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब लोगों ने उसका शव कुंडे से लटका देखा तो इसकी जानकारी परिजनों को दी। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार ने कोई शिकायत नहीं की है। वहीं, परिजनों ने तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण तनाव में खुदकुशी करने की बात कही है।
कैंट थाना क्षेत्र के गांव क्यारा निवासी 40 वर्षीय विनोद सिंह पुत्र प्रतिभान सिंह का शव शनिवार सुबह ड्यूटी के दौरान झोपड़ी में कुंडे से लटका मिला। मृतक के भाई सतीश ने बताया कि विनोद मानपुर चिकिटिया में सुनील गन्ना सेंटर पर चौकीदार था। आरोप है कि उसे लगभग तीन महीने से वेतन नहीं दिया गया था। इसके चलते वह परिवार का पालन करने में परेशानी से जूझ रहा था और इसी के कारण मानसिक तनाव में था। उसने कई बार सेंटर प्रभारी से वेतन मांगा लेकिन वेतन नहीं दिया गया। परेशान होकर उसने शुक्रवार की रात ड्यूटी के दौरान ही मफरल का फंदा बनाकर कुंडे से लटककर जान दे दी।
सेंटर इंचार्ज की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। इसकी जानकारी होने पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि चौकीदार ने फांसी लगाई है। शाम तक परिवार ने वेतन न मिलने का कोई आरोप नहीं लगाया था। न ही कोई शिकायत उन्हें सौंपी है।