लखीमपुर खीरी: ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई कार, एसएसबी जवान की मौत

महंगापुर खीरी। पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग पर देर शाम गदनिया सेंटर के पास कार और ट्रैक्टर-ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एसएसबी जवान की मौके पर मौत हो गई। सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग स्थित गदनिया गन्ना क्रय केंद्र के पास शुक्रवार देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे पलिया की और से स्विफ्ट …
महंगापुर खीरी। पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग पर देर शाम गदनिया सेंटर के पास कार और ट्रैक्टर-ट्राली की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें एसएसबी जवान की मौके पर मौत हो गई।
सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र के पलिया सम्पूर्णानगर मार्ग स्थित गदनिया गन्ना क्रय केंद्र के पास शुक्रवार देर शाम लगभग साढ़े आठ बजे पलिया की और से स्विफ्ट कार से आ रहे एसएसबी जवान की कार सामने से आ रहे गन्ने भरी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार एसएसबी जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद पुलिस घण्टों बाद भी मौके पर नही पहुंच सकी। वहीं घटना की जानकारी पर एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसके शव को गाड़ी की खिड़की काट कर बाहर निकाला। मृतक 32 वर्षीय जवान विवेक कुमार एसएसबी की 39वीं बटालियन में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात था जोकि उत्तर प्रदेश के शामली जिले का निवासी था।