बदायूं: पुलिस पकड़ने आई तो हिस्‍ट्रीशीटर ने विषैला पदार्थ खाकर जान दी

बदायूं: पुलिस पकड़ने आई तो हिस्‍ट्रीशीटर ने विषैला पदार्थ खाकर जान दी

बदायूं, अमृत विचार। लूटपाट मामले में पूछताछ के लिए उठाए गए एक हिस्ट्रीशीटर ने रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत खराब होने लगी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। हिस्‍ट्रीशीटर की पत्‍नी ने आरोप लगाया है पुलिस के …

बदायूं, अमृत विचार। लूटपाट मामले में पूछताछ के लिए उठाए गए एक हिस्ट्रीशीटर ने रास्ते में जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत खराब होने लगी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई। हिस्‍ट्रीशीटर की पत्‍नी ने आरोप लगाया है पुलिस के उत्‍पीड़न से परेशान होकर उसके पति ने विषैला पदार्थ खा लिया। जबकि पुलिस ने कहा कि पारिवारिक कारणों से उसने ऐसा किया। बहरहाल हिस्ट्रीशीटर की मौत से विभाग में खलबली है।

तकरीबन एक सप्ताह पहले बरेली-आगरा हाईवे पर वाहनों के टायर पंक्चर करके बदमाशों ने असलहों के बल पर चालक-परिचालकों से लूट की थी। इसके खुलासे में जुटी पुलिस उझानी कोतवाली थाना क्षेत्र के छतुइया गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश शर्मा को रविवार देर रात पूछताछ के लिए पकड़ने उसके गांव पहुंची थी। पुलिस उसे जीप में बैठाकर कोतवाली ले जा रही थी लेकिन रास्ते में उसकी हालत बिगड़ गई। उसने अपने कमरे में ही जहरीला पदार्थ खा लिया था। घबराई पुलिस उसे राजकीय मेडिकल कालेज ले गई, जहां उसकी मौत हो गई।

दिनेश की पत्नी गीता देवी ने आरोप लगाया कि पुलिस उसके पति को बेवजह परेशान कर रही थी। रविवार देर रात 14-15 पुलिस वाले आये और घर में घुस कर उसके पति और उसके साथ मारपीट की और घर के दरवाज़ों को तोड़ दिया। पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर उसके पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

वहीं पुलिस के अनुसार, दिनेश की एक मामले में तलाश थी। पुलिस जब उसके घर पहुंची तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया और विषैला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने दिनेश की मौत से पहले उसका वीडियो बनाया है जिसमें वह कह रहा है कि उसने सल्फास खा ली है। घटना की गंभीरता को देखते हुए हिस्‍ट्रीशीटर के गांव मे पुलिस बल तैनात किया गया है। उझानी थाने के अनुसार, दिनेश पर हत्‍या, लूट, चोरी और नशीले पदार्थों की तस्‍करी के कई मामले दर्ज हैं।

एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा हिस्ट्रीशीटर दिनेश कुमार शर्मा पर एक दर्जन से अधिक गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज थे। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी के क्रम में रविवार रात पुलिस उसके गांव गई थी, जहां उसने पारिवारिक कारणों के चलते सल्फास खा लिया। पुलिस ने उझानी पीएचसी में भर्ती कराया। हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

दिल्ली में रहने लगा था हिस्ट्रीशीटर
उझानी। उझानी के छतुइया गांव का रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश शर्मा के खिलाफ जिले में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। इसके बाद वह दिल्ली जाकर रहने लगा। दिनेश शर्मा ने दिल्ली में ही प्रेम विवाह किया था। दो दिन पहले ही वह घर पर अपनी मां के पास आया था। घर में बहू देखकर मां भी खुश थी लेकिन दो ही दिन में सभी खुशियां बिखर गईं।

पत्नी ने दी थी सल्फास खाने की सूचना
उझानी। पुलिस की मानें तो दिनेश की पत्नी ने ही थाना पुलिस को पति के सल्फास खाने की सूचना दी थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। हालत गम्भीर देखते हुए उसे मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।