बरेली: ब्योरा नहीं दे रहे स्कूल, आरटीई की सीटें कैसे होंगी तय

अमृत विचार, बरेली। निजी स्कूल अपना ब्योरा अपलोड नहीं कर रहे हैं। ऐसे में निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत उक्त स्कूलों में सीटों का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। अभी तक जिले के केवल 118 स्कूलों ने ही पंजीकरण …
अमृत विचार, बरेली। निजी स्कूल अपना ब्योरा अपलोड नहीं कर रहे हैं। ऐसे में निजी स्कूलों को शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत उक्त स्कूलों में सीटों का निर्धारण नहीं हो पा रहा है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। अभी तक जिले के केवल 118 स्कूलों ने ही पंजीकरण कराया है। अगर समय रहते डाटा अपलोड नहीं हुआ तो गरीब बच्चे आरटीई का लाभ लेने से वंचित रह जाएंगे।
हालांकि, नए सत्र के लिए प्रवेश कब से शुरू होंगे यह अभी तय नहीं है। बता दें कि शासन ने एक महीने पहले ही सभी स्कूलों को बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराने के आदेश जारी किए थे। इसके आधार पर स्कूल में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ऑटोमेटिक सीटों का निर्धारण हो जाता है।
शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बच्चे को नि:शुल्क पढ़ाने के लिए शासन लगातार कवायद कर रहा है। उसकी इस मंशा को निजी स्कूल संचालक पलीता लगाने में जुटे हैं। विगत 15 दिसम्बर को शासन से एक आदेश जारी किया गया था। इसमें साफ तौर पर कहा गया था कि 20 दिसम्बर से 25 जनवरी के बीच हर हाल में सभी स्कूलों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपने स्कूल ब्योरा देना होगा।
बरेली जिले में कुल 2119 स्कूल हैं जिनमें से अभी तक सिर्फ 118 स्कूलों ने ही डाटा अपलोड किया है। बाकी करीब 2 हजार स्कूलों ने अब तक डाटा अपलोड नहीं किया है। बीएसए विनय कुमार का कहना है कि डाटा अपलोड नहीं करने वाले सभी स्कूलों को नोटिस जारी किया जाएगा।