बरेली: किसान आंदोलन के जरिये जन से जोड़ो मन के तार- नरेश उत्तम

बरेली: किसान आंदोलन के जरिये जन से जोड़ो मन के तार- नरेश उत्तम

अमृत विचार, बरेली। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियां खुलकर सामने आ गई हैं। कृषि बिलों से यह साफ हो गया है कि सरकार किसानों के हितों का सौदा उद्योगपतियों से करना चाहती है, इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। अब हमें जनता के बीच जाकर पार्टियों की नीतियों से अवगत कराना है ताकि 2022 …

अमृत विचार, बरेली। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियां खुलकर सामने आ गई हैं। कृषि बिलों से यह साफ हो गया है कि सरकार किसानों के हितों का सौदा उद्योगपतियों से करना चाहती है, इसलिए किसान आंदोलन कर रहे हैं। अब हमें जनता के बीच जाकर पार्टियों की नीतियों से अवगत कराना है ताकि 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत हासिल हो।

ये बातें समाजवादी पार्टी की तीन दिवसीय मंडलीय कार्यशाला के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहीं। उन्होंने पार्टी नेताओं से युवाओं को जोड़ने और केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को बूथ स्तर तक ले जाने का मंत्र दिया।

गोपनीय तरीके से शुरू हुई कार्यशाला का आयोजन पीलीभीत बाईपास रोड स्थित हवेली लॉन में हुआ। इसमें मंडल के सभी 25 विधानसभा क्षेत्रों से 100-100 पदाधिकारी, नेता व प्रमुख कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया था। पहले दिन पार्टी प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल के साथ करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनर लखनऊ से सपाइयों को चुनावी मंत्र देने को कैंप में शामिल हुए।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कार्यशाला के पहले दिन बूथ स्तर पर युवाओं को जोड़कर आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला किस तरह करना है, इसके टिप्स दिए गए। इधर, पार्टी नेताओं का कहना है कि बरेली में तीन दिवसीय कैंप बेहद गोपनीय चल रहा है, इसलिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में दी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा सकती। बुधवार को आयोजित कार्यशाला में मीडिया से दूरी का आलम ये रहा कि शिविर में प्रवेश तो दूर, आयोजन की जानकारी तक नहीं दी गई थी।

सुबह से कार्यकर्ता होने लगे एकत्र
मंडलीय कार्यशाला के पहले दिन यानी बुधवार को सुबह से ही सपा कार्यकर्ता एकत्र होना शुरू हो गए। कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दूर से आए कुछ सपा कार्यकर्ताओं को पास न मिलने के कारण प्रवेश नहीं मिल पाया। हालात ये रहे कि कार्यक्रम स्थल के बाहर और परिसर में सपा कार्यकर्ताओं की खासी भीड़ रही।

सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लाइन लगी रही। गुरुवार को होने वाली कार्यशाला में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं कार्यकर्ताओं की चुनावी क्लास लेंगे। इसमें वह चुनाव जीतने के टिप्स भी देंगे। इसमें भी कार्यकर्ता मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष का होता रहा इंतजार
मंडलीय कार्यशाला में शामिल होने के बाद सपा नेताओं, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष का काफी इंतजार करना पड़ा। बताया जाता है कि सुबह 10 बजे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को कार्यक्रम में आना था लेकिन दोपहर 12 बजे से पहले प्रदेश अध्यक्ष नहीं पहुंच सके थे।

सपा कार्यकर्ता सहित कई पदाधिकारी उनके आने का इंतजार करते रहे। इस दौरान कई नेता तो वापस लौट गए। कार्यकर्ताओं में इसे लेकर खासी नाराजगी रही। हालांकि, कुछ समय बाद कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने पर नाराजगी दूर की जा सकी।

ताजा समाचार

अयोध्या: कभी 1500 वर्ग गज पर काबिज रामलला के मंदिर का अब 73 एकड़ परिसर
रामपुर: अब स्टांप चोरी में बढ़ीं अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें...कोर्ट ने लगा दिया 3.70 करोड़ का जुर्माना
Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
शाहजहांपुर: जिस लड़के की धुनाई कर रहे थे...जानिए क्यों थोड़ी देर बाद उसी को बनाना पड़ा दामाद ?
IPL 2025: प्रियांश के शतक से पंजाब ने दिया चेन्नई सुपर किंग्स को 220 रनों का लक्ष्य
सुमित हत्याकांड में यूटर्न, खुलासे पर उठाए गए सवाल : डीएम से मिल परिजनों ने की जांच की मांग