मुरादाबाद: 12 घंटे में चोरी का पर्दाफाश, नौकरानी गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुगलपुरा पुलिस ने चोरी के 12 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के सामान की शत-प्रतिशत रिकवरी करने के साथ ही घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि शनिवार को काम खत्म करने के बाद उसने नकदी-जेवर समेट कर एक …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मुगलपुरा पुलिस ने चोरी के 12 घंटे बाद ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी के सामान की शत-प्रतिशत रिकवरी करने के साथ ही घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि शनिवार को काम खत्म करने के बाद उसने नकदी-जेवर समेट कर एक पर्स में रख लिए और बुर्के में पर्स छुपाकर घर आ गई। पुलिस ने आरोपी नौकरानी का चालान कर दिया है।
चोरी की घटना नौ जनवरी को मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीरगैव में हुई थी। मोहल्ला निवासी मोहम्मद शुएब निर्यातक हैं। उनके घर में इसी मोहल्ले में रहने वाली अर्शी करीब तीन साल से नौकरानी का काम कर रही है। घर की सफाई करने की जिम्मेदारी उसी की है। सुबह आने के बाद दोपहर तक वह सफाई करके अपने घर चली जाती थी। शनिवार को भी वह निर्धारित वक्त पर आई और सफाई करने के बाद घर चली गई। उस वक्त मोहम्मद शुएब अपने काम पर गए थे। घर में मौजूद अन्य परिजनों ने जब अलमारी खोली तो उनके होश उड़ गए। नकदी-जेवर समेत करीब 15 लाख का सामान गायब था।
आनन-फानन में मोहम्मद शोएब के साथ ही उन्होंने मुगलपुरा पुलिस को सूचना दी। जिस पर मुगलपुरा एसओ देवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में परिजनों ने नौकरानी अर्शी पर शक जताया तो पुलिस ने आनन-फानन में उसे दबोच लिया। हालांकि शुरुआत में वह इंकार करती रही लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर टूट गई।
घर में बिना रोक-टोक घूमती थी अर्शी
चंद घंटे के अंदर चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि अर्शी करीब तीन साल से निर्यातक के घर पर काम कर रही थी। लंबा वक्त होने के कारण उसने निर्यातक के परिजनों का भरोसा जीत लिया था। यही वजह थी कि वह बिना रोक-टोक पूरे घर में घूमती थी। जिस कारण क्या सामान कहां पर रखा है, इसकी भी उसे पूरी जानकारी थी। बकौल एसपी सिटी शनिवार को सफाई के दौरान उसने मौका पाकर उसने नकदी व जेवर एक पर्स में रख लिए। काम खत्म करने के बाद पर्स बुर्के में छुपाकर आसानी से घर से निकल आई। उनके अनुसार नौकरानी से करीब 50 हजार नकद व करीब पौने पंद्रह लाख के सोने के जेवर बरामद कर लिए गए हैं। आरोपिता का चालान कर दिया गया है।