मुरादाबाद: एमडीए से निकाले गए कर्मचारियों की सुरक्षा गार्डों से नोकझोंक, हंगामा

मुरादाबाद: एमडीए से निकाले गए कर्मचारियों की सुरक्षा गार्डों से नोकझोंक, हंगामा

मुरादाबाद, अमृत विचार। सुरक्षा गार्डों ने नौकरी की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को आंदोलन करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और उनके समर्थकों को एमडीए के गेट में प्रवेश नहीं होने दिया। इसे लेकर कर्मचारी नेताओं के सुरक्षा गार्डों के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके बाद काफी देर तक गेट पर ही हंगामा …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सुरक्षा गार्डों ने नौकरी की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को आंदोलन करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और उनके समर्थकों को एमडीए के गेट में प्रवेश नहीं होने दिया। इसे लेकर कर्मचारी नेताओं के सुरक्षा गार्डों के साथ नोकझोंक भी हुई। इसके बाद काफी देर तक गेट पर ही हंगामा होता रहा, लेकिन गार्डों ने किसी की एक न सुनी। जिसके बाद कर्मचारी गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। उन्होंने एमडीए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करके दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की बहाली की मांग की।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन की अगुवाई में एमडीए ऑफिस में पांच दिन से दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में आंदोलन चल रहा है। शनिवार को छठे दिन आंदोलन करने वाले एमडीए ऑफिस पहुंचे तो अवकाश के कारण गेट बंद था। कर्मचारियों ने सुरक्षा गार्डों से गेट खुलवाने की कोशिश की तो उन्होंने गेट खोलने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन अधिकारियों ने गेट खोलने को मना किया है। जबकि कर्मचारी नेताओं का कहना था कि एमडीए परिसर में बैंक भी है, इसलिए गेट को बंद नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा किसी को भी आंदोलन करने से नहीं रोका जा सकता है। गेट खोलने को लेकर कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों में नोकझोंक होने के बाद भी गेट नहीं खुला। गुस्से में आंदोलन करने वाले कर्मचारी गेट पर ही धरने पर बैठ गए।

उन्होंने गेट पर प्रदर्शन करके एमडीए अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। धरने की अध्यक्षता प्रांतीय महामंत्री वृंदावन दोहरे ने की और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष इनाम अजीज ने किया। इस मौके पर नंदकिशोर यादव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के अध्यक्ष संजय कुमार सत्संगी, सुर्यांश खन्ना, राजाराम, सुभाष वाल्मीकि, राधेश्याय चंद्रमोहन पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे।

ताजा समाचार

Bareilly: किशोरी का पेड़ से लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका!
मुरादाबाद : पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में मंदिर जा रहे युवक के पैर में लगी गोली...जिला अस्पताल में भर्ती 
गुजरात: बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 13 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत
NHAI Toll Tax Hike: रात 12 बजे से हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा...वाहन चालकों को देना होगा अतिरिक्त चार्ज, यहां देखिए- पूरी लिस्ट
मुंबई बम धमाका कांड: कोर्ट ने 32 साल बाद टाइगर मेमन की संपत्ति केंद्र को सौंपने का दिया आदेश
लोकसभा में विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामा, ओम बिरला ने जताई नराजी, कार्यवाही स्थगित