8 गेंदों में 5 विकेट लेकर विवेक ने बाराबंकी को फाइनल में पहुंचाया

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम द्वारा आयोजित इण्टर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बाराबंकी की टीम ने लखनऊ चारबाग की टीम को 16 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को बाराबंकी टीम का मुकाबला …
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम द्वारा आयोजित इण्टर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता में बाराबंकी की टीम ने लखनऊ चारबाग की टीम को 16 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवाहन निगम द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को बाराबंकी टीम का मुकाबला लखनऊ चारबाग की टीम से था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बाराबंकी की टीम चारबाग के गेंदबाजों के आगे मात्र 60 रनो पर ही ढेर हो गयी। जिसमें बाराबंकी टीम के कप्तान आशीष यादव ने सर्वाधिक 12 रनो का योगदान किया। उसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी चारबाग की टीम ने बाराबंकी टीम के तेज गेंदबाजो के आगे घुटने टेक दिये और उनकी पूरी टीम महज 44 रनो पर ढेर हो गयी।
बाराबंकी के तेज गेंदबाज विवेक वर्मा ने मात्र 8 गेंदो में ही शानदार पांच विकेट लिया। रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा। सेमीफाइनल में शानदार जीत दर्ज करने वाले बाराबंकी के खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।