सौरव गांगुली की हालत स्थिर, गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

सौरव गांगुली की हालत स्थिर, गुरुवार को मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

कोलकाता। दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। अस्पताल ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बता दें कि हृदय में तीन ब्लॉक को हटाने …

कोलकाता। दिल का हल्का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर है और उन्हें गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। अस्पताल ने अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बता दें कि हृदय में तीन ब्लॉक को हटाने के लिए गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई है। अधिकारी ने बताया कि गांगुली को बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी दी जानी थी लेकिन उन्होंने एक दिन और यहां रहने की इच्छा जताई। वुडलैंड अस्पताल की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ डॉ.रूपाली बसु ने बताया, ”गांगुली पूरी तरह से ठीक हैं। वह ठीक से सो रहे हैं और खाना खा रहे हैं।

वह एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं। इसलिए अब वह कल घर जाएंगे। यह उनका निजी फैसला है।” अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि गांगुली को अस्पताल से छुट्टी देने की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी है और उन्हें एवं परिवार के सदस्यों को उनकी दवाओं की जानकारी दे दी गई है जो घर पहुंचने पर उन्हें लेनी है।

अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”वह ठीक हैं, उनके सीने में दर्द या अन्य कोई जटिलता नहीं है। हमारे डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रही है।” सूत्रों ने बताया कि गांगुली चाहते हैं कि अस्पताल और उनके बेहला स्थित आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा नहीं हो।