मुरादाबाद: नए सत्र से शत प्रतिशत प्रभावी होगा प्रेरणा एप

मुरादाबाद: नए सत्र से शत प्रतिशत प्रभावी होगा प्रेरणा एप

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिक्षकों को विद्यालय में खड़े होकर दो बार सेल्फी के साथ अपनी हाजिरी अब प्रेरणा एप पर लगानी होगी। इस व्यवस्था के लिए विभाग ने बाधा भी दूर कर ली है। क्योंकि पहले शिक्षक संघ ने अपने मोबाइल में एप अपलोड करने से साफ मना कर दिया था, जिसका कारण उन्होंने इंटरनेट …

मुरादाबाद, अमृत विचार। शिक्षकों को विद्यालय में खड़े होकर दो बार सेल्फी के साथ अपनी हाजिरी अब प्रेरणा एप पर लगानी होगी। इस व्यवस्था के लिए विभाग ने बाधा भी दूर कर ली है। क्योंकि पहले शिक्षक संघ ने अपने मोबाइल में एप अपलोड करने से साफ मना कर दिया था, जिसका कारण उन्होंने इंटरनेट और कुछ शिक्षकों के पास स्मार्ट फोन का न होना बताया था।

मगर अब जल्द ही सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को टैबलेट देने के लिए शासन ने मंजूरी दे दी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने पिछले सत्र में प्रेरणा एप लागू किया था। प्रेरणा एप के माध्यम से सभी शिक्षकों को स्कूल पहुंचने और बंद करते समय स्कूल, शिक्षकों और बच्चों के साथ अपनी फोटो भेजना है। इसके साथ ही एमडीएम पकाते और खाते समय का फोटो भी भेजना है।

टैबलेट मिल जाने के बाद प्रधानाध्यपकों को समय से स्कूल पहुंच कर स्कूल में उपस्थिति दर्ज इसी के माध्यम से करनी है। बता दें कि 2020-21 के सत्र में भी इस तरह की व्यवस्था को लागू करने की कवायद शुरु हुई मगर फिर शिक्षकों ने विभाग से मोबाइल उपलब्ध कराने पर एप के माध्यम से काम करने को कहा तो कवायद फेल हो गई। ऐसे में विभाग ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को मोबाइल के बजाय टेबलेट उपलब्ध कराने को हरी झंडी दे दी है।
शासन पहले चरण में मुरादाबाद समेत 18 बीएसए को पत्र भेजा है। जिसमें जल्द ही प्रशिक्षण कराने को भी कहा गया है। व्यवस्था लागू होने के पहले जिले को 1414 टेबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इनमें 300 कंपोजिट विद्यालय, 232 उच्च प्राथमिक स्कूल और 882 प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक शामिल हैं।

जरूरतमंद छात्रों को भी मिल सकता है उपहार
परिषदीय स्कूलों के बच्चों की पढ़ाई अब प्रभावित नहीं होगी। महामारी के चलते घरों में रहकर ही पढ़ने को मजबूर स्कूली छात्रों को केंद्र सरकार की ओर से आने वाले आम बजट में कुछ बड़ा तोहफा दे सकती है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बच्चों को आनलाइन पढ़ाई के लिए स्मार्टफोन, टैब, लैपटॉप या टेलीविजन जैसे उपकरणों की सुविधा मुहैया कराई जा सकती है।

नए शैक्षिक सत्र से प्रधानााध्यपकों को टैबलेट मुहैया करा दिए जाएंगे। इसके बाद दिन में दो बार शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। हाजिरी न दे पाने वाले शिक्षकों को अनुपस्थित मानते हुए कार्रवाई की जाएगी-योगेंद्र कुमार, बीएसए

ताजा समाचार

गोंडा: पुलिस लाइन में खुला अत्याधुनिक जिम, आईजी ने किया उद्घाटन  
Kanpur: विशेषज्ञ करेंगे युवाओं की रोजगार काउंसिलिंग, इस महीने में शुरू होगी ऑनलाइन काउंसिलिंग...
भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस का मास्टर प्लान तैयार, कांग्रेस अधिवेशन में ‘न्यायपथ प्रस्ताव’ हुआ पारित
Bhopal School Time: भीषण गर्मी के चलते भोपाल में बदला स्कूल का समय, 12 बजे के बाद आठवीं तक सभी विद्यालय बंद 
प्रियांश आर्य के शॉट्स के फैन हुए पूर्व स्पिनर, कहा- देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक
आरबीआई के रेपो दर घटाने के बावजूद बाजार में गिरावट, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल