Lucknow News : फैक्ट्री के पीछे गोवंश का वध कर मांस बेचने की फिराक में था किराना व्यापारी
पुलिस ने दबिश देकर दो गो-तस्कर को धर दबोचा, गोवंश के सिर समेत 52.60 किलो मांस बरामद
Cow smuggler arrested : राजधानी के ग्रामीण क्षेत्रों में गोवंश के मांस की खरीद-फरोख्त का खेल तेजी से चल रहा है। आए दिन गो-तस्कर गोकशी के मामले में पकड़े जाते हैं। बावजूद इसके तस्कर चोरी-छिपे गोवंश का वध करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मंगलवार को बीकेटी की मशरूम फैक्ट्री के पीछे किराना व्यापारी ने अपने साथी की मदद से एक गोवंश का वध कर दिया, इसके बाद आरोपित मांस बेचने की तैयारी कर रहे थे।
जब स्थानीय लोगों को मामले की जानकारी हुई तब उन्होंने फौरन पुलिस सूचना दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस टीम ने दबिश देते हुए तस्करों को धर दबोचा। आरोपितों के पास से पुलिस को एक बोरी में गोवंश के सिर समेत 52.60 किलो मांस भी बरामद हुआ है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को थाने लेकर आई, जहां आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के मुताबिक, गोवंशीय पशुओं का वध करने के आरोप में पुलिस ने क्षेत्र के अचरामऊ गांव निवासी किराना व्यापारी तौफीक उर्फ भुर्जी और उसके साथी अकलम की गिरफ्तारी की है। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात किराना व्यापारी ने तौफीक ने साथी की मदद से मशरूम फैक्ट्री के पीछे झाड़ियों में एक गोवंश का वध कर दिया। इसके बाद आरोपित पशु के मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर एक बोरी में भरने लगे। इस बीच ग्रामीणों को भनक लगी तब उन्होंने फौरन पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने तस्करों को चोरों तरफ से घेर लिया।
इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लोहे के चाकू बरामद कर एक बोरी में गोवंश के सिर मय सींग समेत 52.60 किलो मांस भी जब्त कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूर्व में भी दोनों तस्कर गोकशी के मामले में जेल जा चुके हैं। किराना व्यापारी तौफीक पर चार गोकशी समेत कुल 05 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि, उसके साथी अकमल पर उप्र गोवध निवारण अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित मांस बेचने की फिराक में थे, उससे पूर्व पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। आरोपितों पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें:- Prayagraj : पिता की मृत्यु का झूठा दावा कर मामले में स्थगन लेने वाले अधिवक्ता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश
