बरेली: कोरोना काल में नहीं डगमगाए कदम, मुख्यमंत्री करेंगे प्रोत्साहित
अमृत विचार, बरेली। गांव की तस्वीर बदलने से लेकर शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले महिला व युवक मंगल दल के सदस्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण करेंगे। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य सीएम के कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसे लेकर मंगलवार को …
अमृत विचार, बरेली। गांव की तस्वीर बदलने से लेकर शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले महिला व युवक मंगल दल के सदस्यों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑनलाइन प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण करेंगे।
कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सदस्य सीएम के कार्यक्रम में जुड़ेंगे। इसे लेकर मंगलवार को विकास भवन में जिला युवा कल्याण अधिकारी/ निदेशक विवेक चंद्र ने चयनित सदस्यों को जानकारी दी।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से जनपद के ग्रामीण अंचलों में युवाओं व महिलाओं के विकास के लिए युवक मंगल दल व महिला मंगल दल का गठन किया गया है। जिले में युवक मंगल दल के 327 और महिला मंगल दल के 324 सदस्य हैं।
अफसरों के अथक प्रयास से इन सदस्यों ने सरकार की योजनाओं व सामाजिक कार्यों में बेहतर कार्य करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। इनकी अपनी मेहनत से कई गांवों की तस्वीर बदल गई है।
रक्तदान, परिवार कल्याण, स्वच्छता अभियान, खेलकूद व पौधरोपण पर सदस्यों को विशेष तौर पर फोकस रहा। कुछ गांव ऐसे भी जहां गांवों के लोग शिक्षा का महत्व नहीं समझते थे और बच्चों को घरों पर बैठा लिया था। इनको शिक्षा का महत्व समझाने के साथ ही महिला व युवक मंगलदल के सदस्यों ने बच्चों को स्कूल की राह दिखाई।
स्वच्छता के प्रति भी गांव वालों में ऐसी अलख जलाई कि ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू कर दिया। घर के आसपास गंदगी व सफाई को लेकर सर्तक है।
कोरोना और खेलों के प्रति भी किया जागरूक
युवक एवं महिला मंगल दल के सदस्यों ने लड़कियों को भी खेलों के प्रति आकर्षित किया ताकि गांव स्तर रहने वाली बेटियां किसी से कम न रहें। वे भी अपने कदमों से कामयाबी का शिखर चूम सकें और गांव व जिले का नाम रोशन कर सकें। वहीं, युवकों ने ग्रामीण स्तर पर खेल के बारे में युवाओं को जानकारी दी। बताया कि क्रिकेट के अलावा भी कई ऐसे खेल हैं जिनसे युवा अपना और जिले का नाम रोशन कर सकते हैं। कोविड को लेकर विशेष फोकस रहा। ग्रामीणों को बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क ही सबसे बेहतर उपाय है।
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
जिला युवा कल्याण अधिकारी/निदेशक विवेक चंद्र ने बताया इन लोगों ने कई ऐसे कार्य किए हैं जिसकी वजह से युवा कल्याण विभाग का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने बताया जिले से भोजीपुरा ब्लाक के शुभम सिंह, अरूण सिंह, बिथरी चैनपुर की आरती गुप्ता, प्रिया कौशल, विशाल, आशुतोष गंगवार, भदपुरा से सुनील कुमार, सचिन पटेल और भुता की सरला देवी व कमला देवी को खेल किट वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में नगर विधायक समेत कई जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ समेत सभी गणमान्य शामिल रहेंगे।