उन्नाव: बिछिया ब्लाक में मानक विहीन कार्यों का खेल, उच्च स्तरीय जांच की मांग 

उन्नाव: बिछिया ब्लाक में मानक विहीन कार्यों का खेल, उच्च स्तरीय जांच की मांग 

बिछिया/उन्नाव, अमृत विचार। बिछिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जा रहे वाटर हार्वेस्टिंग, इंटर लॉकिंग और आरसीसी के काम में ठेकेदार जमकर खेल कर रहे हैं, जिसकी सच्चाई कुछ दिन पहले सीडीओ के निरीक्षण के दौरान उजागर हुई थी। मानकविहीन कार्य कराए जाने से बीडीसी सदस्यों में रोष है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच …

बिछिया/उन्नाव, अमृत विचार। बिछिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत निधि से कराए जा रहे वाटर हार्वेस्टिंग, इंटर लॉकिंग और आरसीसी के काम में ठेकेदार जमकर खेल कर रहे हैं, जिसकी सच्चाई कुछ दिन पहले सीडीओ के निरीक्षण के दौरान उजागर हुई थी। मानकविहीन कार्य कराए जाने से बीडीसी सदस्यों में रोष है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

ब्लाक कार्यालय में क्षेत्र पंचायत निधि से करीब एक करोड़ की लागत से वाटर हार्वेस्टिंग, इंटर लॉकिंग, सीसी रोड और ब्लाक कक्षों के सुन्दरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। वाटर हार्वेस्टिंग कार्य और ब्लाक कक्षों में जमकर मानक विहीन कार्य कराया गया है। कमरों का प्लास्टर झड़ रहा है। खिड़की पल्लो की रंगाई-पुताई नहीं कराई गई। कमरों की वायरिंग आधी अधूरी छोड़ दी गई। सीडीओ के निरीक्षण में मानक विहीन वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को पाया गया था। बड़ी बात यह है क्षेत्र पंचायत निधि की इतनी बड़ी रकम को क्षेत्र पंचायत सदस्यों के प्रस्तावों को नकार कर बीडीओ और प्रमुख की मनमानी के चलते गांव में काम न कराकर करोड़ों का बजट ब्लाक के कार्यों में खर्च किया जा रहा है। जिसको लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों में रोष है।

क्षेत्र पंचायत के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया एक वर्ष से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद कोई बैठक नहीं बुलाई गई है जबकि नियमानुसार वर्ष में क्षेत्र पंचायत की चार बैठकों का होना अनिवार्य है। क्षेत्र पंचायत की गठित समितियों से सदस्य आज तक अन्जान हैं। सदस्यों का कहना है बैठक में प्रस्तावित कार्यों को गांव में न कराकर जिम्मेदारों ने पूरा बजट ब्लाक मे खर्च कर दिया है। इसे लेकर बीडीसी सदस्यों ने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है।