उत्तराखंड: कोरोना के चलते खटीमा से सटे नेपाल के इलाकों में स्कूल बंद

खटीमा,अमृत विचार। तराई के खटीमा से सटे नेपाल के जिला कंचनपुर के दोधारा-चांदनी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सप्ताह भर तक लॉकडाउन लगाया गया है। आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। नगर पालिका चांदनी-दोधारा नेपाल ने पालिका क्षेत्र में 24 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने की सूचना …
खटीमा,अमृत विचार। तराई के खटीमा से सटे नेपाल के जिला कंचनपुर के दोधारा-चांदनी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए सप्ताह भर तक लॉकडाउन लगाया गया है। आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। नगर पालिका चांदनी-दोधारा नेपाल ने पालिका क्षेत्र में 24 दिसंबर तक स्कूल बंद रखने की सूचना जारी की है। साथ ही किराना, हार्डवेयर आदि की दुकानें भी सुबह दस से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।
नेपाल के सूत्रों के अनुसार नगर पालिका चांदनी-दोधारा के प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत गणेश दत्त मिश्र की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि नगर पालिका में कोराना कोविड 19 के संक्रमण दर को रोकने के लिए नगर 17 दिसंबर को नगर प्रमुख विर बहादुर सुनार की अध्यक्षता में सर्वदलीय, सर्व पक्षीय बैठक में व्यापक विचार विर्मश के बाद निर्णय लिया गया। 24 दिसंबर तक नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत स्कूल पूर्ण बंद, बैंक, परचून, हार्डवेयर, खाद्यान्न आदि की दुकान सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे। दूध की सेवा व दवा की दुकानें 24 घंटे खुली रहेगी। भारत से मछली, मांस, अंडा आदि के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।