केजरीवाल के उपवास को पाखंड बताने पर जावड़ेकर पर बरसे सिसोदिया

केजरीवाल के उपवास को पाखंड बताने पर जावड़ेकर पर बरसे सिसोदिया

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए। सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा , “वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले क़ानून बनाकर किसानों की …

नयी दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश को नाकाम करें तो वह पाखंडी हो गए। सिसोदिया ने ट्वीट करके आज कहा , “वाह प्रकाश जावड़ेकर जी। आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। अरविंद केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी।”

इससे पहले अरविंद केजरीवील ने कहा, “उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।”

गौरतलब है कि जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा कि “केजरीवाल जी ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर कृषि उत्पाद बाज़ार समिति (एपीएमसी) कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री तीन कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ किसानों के आंदोलन के समर्थन में सोमवार को एक दिन के उपवास पर हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तमाम समर्थकों से भी एक दिन का उपवास रखने की अपील की है।

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी