जावड़ेकर का आरोप, कहा- बंगाल में टीएमसी करवा रही भाजपा नेताओं पर हमले

जावड़ेकर का आरोप, कहा- बंगाल में टीएमसी करवा रही भाजपा नेताओं पर हमले

नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जावड़ेकर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हमले के …

नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और भाजपा नेताओं के काफिले पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। जावड़ेकर ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि हमले के पीछे पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ऐसे हमले करवा रहे हैं। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। ऐसे में हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी लें। भाजपा पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और वामपंथी समेत सभी विपक्षी दल चुप हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है।’

उल्लेखनीय है कि जे पी नड्डा के पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान गुरुवार को डायमंड हार्बर में उनके और भाजपा के नेताओं के काफिले की कारों पर पथराव किया गया। केन्द्र सरकार ने इस मामले में कानून व्यवस्था की स्थिति पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है।

ताजा समाचार

मारुति सुजुकी ने दिया तगड़ा झटका, वाहनों की कीमतों में करेगी बढ़ोतरी...अप्रैल से इतनी महंगी हो जाएंगी कारें 
लखीमपुर खीरी: खीरा तोड़ने के आरोप में छह लोगों की पिटाई, पांच गिरफ्तार
आयुष्मान खुराना बने 'फिट इंडिया आइकन', जताई खुशी, बोले-हर वर्ग के लोग अपनी सेहत और तंदुरुस्ती को प्राथमिकता दें
न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची ने ली उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद की शपथ, 2031 में होंगे सेवानिवृत्त
लखनऊः लाचार हुए PHC, रीजेंट के लिए बजट नहीं, जांचें अटकी
शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी