बरेली: देवहा नदी पर सेतु पहुंच मार्ग बनाने को 19 करोड़ रुपये मिले
अमृत विचार, बरेली। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों को आपस में जोड़ने के लिये छोटी नदियों पर भी पुलों का जाल बिछा रही है। इसके लिये मोटा बजट खर्च किया जा रहा है। बरेली जनपद में वर्ष 2020 में कई छोटे पुलों का निर्माण शुरू हो चुका है। अब सरकार ने नवाबगंज तहसील …
अमृत विचार, बरेली। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों को आपस में जोड़ने के लिये छोटी नदियों पर भी पुलों का जाल बिछा रही है। इसके लिये मोटा बजट खर्च किया जा रहा है। बरेली जनपद में वर्ष 2020 में कई छोटे पुलों का निर्माण शुरू हो चुका है। अब सरकार ने नवाबगंज तहसील क्षेत्र को एक नये पुल की सौगात देते हुये वित्तीय स्वीकृति भी दे दी है। नवाबगंज के विकास खंड वीरपुर भदपुरा नकटी नारायणपुर से अमीर नगर संपर्क मार्ग पर जो देवहा नदी है, उस पर सेतु पहुंच मार्ग बनाने के लिये सरकार ने 19.03 करोड़ रुपये आवंटित कर दिये हैं।
इसके साथ इस पर अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य भी किये जाएंगे। इसकी जानकारी शासन ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है। इस सेतु पहुंच मार्ग के साथ होने वाले अन्य कार्यों से कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्हें एक गांव से दूसरे गांव तक आने-जाने में दिक्कतें झेलनी नहीं पड़ेगी। इसके साथ बारिश के समय में नदी के उफान पर दिक्कत नहीं होगी। कुछ दिन पहले ही सरकार ने धनराशि आवंटित की है।
धनराशि आवंटित होने के बाद सेतु निगम ने पुल समेत अन्य निर्माण कार्य शुरू कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसानों की कुछ भूमि अधिग्रहीत की जा सकती है। बता दें कि जनपद बरेली में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां नदियों पर पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें बहेड़ी में पुल स्वीकृत है लेकिन सेतु निगम किसानों की भूमि अधिग्रहण करने की कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इससे किच्छा नदी पर प्रस्तावित पुल का निर्माण नहीं हो सका है।