बरेली: अतीत के पन्नों से निकलेगी माटी कला, कारीगरों के बहुरेंगे दिन

बरेली,अमृत विचार। अतीत के पन्नों में सिमटती जा रही माटी कला को अपने शहर में जीवंत करने की कवायद तेज हो गई है। प्लास्टिक की रोकथाम और माटी कला को बढ़ावा देने के लिए जिले में यूनिट लगाकर मिट्टी के बर्तन तैयार किए जाएंगे। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों को इस संबंध में …
बरेली,अमृत विचार। अतीत के पन्नों में सिमटती जा रही माटी कला को अपने शहर में जीवंत करने की कवायद तेज हो गई है। प्लास्टिक की रोकथाम और माटी कला को बढ़ावा देने के लिए जिले में यूनिट लगाकर मिट्टी के बर्तन तैयार किए जाएंगे। माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ने अधिकारियों को इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर शासन को रिपोर्ट देने को कहा है। साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी माटीकला से जुड़े कारीगरों की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कारीगरों की जमीन पर हुए अवैध कब्जे हटाने को कहा है। मिट्टी के बर्तन की यूनिट लगने से कारीगरों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
शनिवार को शहर पहुंचे माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से जिले में माटीकला से जुड़े कारीगरों के बारे में जानकारी ली। उप जिलाधिकारियों को माटीकला से जुड़े परिवारों को चयनित करने के निर्देश देते हुए कहा कि वह लेखपालों के साथ एक बैठक करें। बैठक के बाद चयनित माटीकला के परिवारों की रिपोर्ट माटीकला बोर्ड और शासन को मुहैया कराएं।
उन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए यूनिट खोलने के लिए एक खाली जगह का सर्वे करने के बाद रिपोर्ट देने को भी कहा है। इस पर अधिकारियों ने विकास भवन के पास यूनिट बनाने का सुझाव दिया है। इसके साथ ही जल्द ही पॉलीथीन और प्लास्टिक से जुड़ी चीजों के खिलाफ अभियान चलाने के भी निर्देश दिए है।
माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों से हटाए जाएं कब्जे
माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने जनपद में माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों की वस्तु स्थिति उनकी संख्या तथा उन पर हुए अवैध कब्जों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री माटीकला योजनान्तर्गत प्रजापति समाज के लोगों को अधिक से अधिक जोड़ कर योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने विद्युत चालित चाकों के सम्बन्ध में विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि माटीकला/कुम्हारी कला के परिवारों को कार्मिशियल घरेलू कनेक्शन दें। पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जहां पट्टे आवंटित हैं उस जगह को तत्काल अवैध कब्जा मुक्त कराएं। जहां पर पानी की समस्या हो तो प्रशासन उसे दूर कराये।
मिट्टी के बर्तन इस्तेमाल करने के लिए किया जागरूक
माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से कहा कि जयपुर में रिसर्च के दौरान एक मिट्टी का जग तैयार किया गया है। जिसमें एक बार में करीब 4 हजार लीटर पानी फिल्टर हो जाएगा। जग की कीमत 800 रुपये तय की गई है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि माटी से बने बर्तनों का प्रयोग करें और दूसरे लोगों को भी माटीकला के बने बर्तनों का प्रयोग करने हेतु बढ़ावा दें। बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) मनोज कुमार पांडेय, सीओ उमरदराज खां समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।