बाराबंकी: ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संकुलों की हुई बैठक

बाराबंकी: ब्लॉक स्तरीय शिक्षक संकुलों की हुई बैठक

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़नापुर त्रिवेदीगंज में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में शासन के निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों जैसे मीना मंच कार्नर, विज्ञान प्रयोगशाला, सक्रिय पुस्तकालय- …

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय बुढ़नापुर त्रिवेदीगंज में शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार शुक्ल ने की। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में शासन के निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों जैसे मीना मंच कार्नर, विज्ञान प्रयोगशाला, सक्रिय पुस्तकालय- रीडिंग कार्नर, खेल कूद कार्नर , पोषण वाटिका, एवं समस्त सुसज्जित कक्षा कक्षों का अवलोकन व नव सृजित उपचारात्मक कक्ष का उद्घाटन किया गया।

विद्यालय की दीवारों को विद्यालय की ही शिक्षिकाओं श्रीमती सीमा वर्मा, श्वेता श्रीवास्तव, किरन वर्मा एवं सुनीता के ही द्वारा स्वयं पेंट करके प्रिंट समृद्ध बनाने हेतु सभी की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।

बैठक में एस आर जी राहुल कुमार शुक्ल,अकादमिक रिसोर्स पर्सन शिव सागर सिंह, अनीता गुप्ता, सुभाष चन्द्र, पीयूष श्रीवास्तव व रेनू सिंह द्वारा ई. पाठशाला संचालन, दिसंबर की के पी आई के क्रम में दीक्षा व रीड अलॉग ऐप डाउलोड कर सक्रिय कराना, शिक्षक संकुल का डी सी एफ अपलोड करना, मोहल्ला पाठशाला का नियोजित क्रियान्वयन, माड्यूल्स व पुस्तकों के नियमित अध्ययन एवं उपयोग तथा विषयगत उपयोगी शिक्षण प्रक्रियाओं आदि पर विस्तृत चर्चा कर सभी के द्वारा प्रभावी कार्यान्वयन हेतु ध्यान आकृष्ट कराया गया।

बैठक में ही सबकी सहमति एवं बीईओ के अनुमोदन के क्रम में रिक्त हुए शिक्षक संकुल व नोडल शिक्षक संकुलों को भी चयनित किया गया। उक्त बैठक में विकास खण्ड के सभी शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री
रायबरेली: ट्रैक्टर की टक्कर से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात
लखनऊ: त्योहारों पर सीएम योगी का सख्त निर्देश, कहा- परंपरा के विरुद्ध न हो कोई कार्य
धोखाधड़ी का खेल : जीएनएम की नौकरी का झांसा देकर ऐंठे 12 लाख, आयोग में सेटिंग बताकर पीड़ित को था फंसाया
Jagrana Murder Case : गाली देने पर विधि छात्र ने की थी वृद्धा की ईंट व रॉड से पीटकर हत्या